scriptरुपयों का कलेक्शन कर लौट रहा था मैनेजर, पीछे से आए बाइक सवारों ने आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 2 लाख रुपए | Bike riders looted money by putting chilli powder in young man's eyes | Patrika News
बांसवाड़ा

रुपयों का कलेक्शन कर लौट रहा था मैनेजर, पीछे से आए बाइक सवारों ने आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 2 लाख रुपए

– Loot In Banswara Rajasthan
– आंखों में मिर्ची डालकर मैनेजर से दो लाख रुपए लूटे- बाइक सवार तीन लुटेरे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार- सल्लोपाट थाना इलाके के गुजरात बॉर्डर पर हुई वारदात

बांसवाड़ाSep 03, 2019 / 03:39 pm

Varun Bhatt

रुपयों का कलेक्शन कर लौट रहा था मैनेजर, पीछे से आए बाइक सवारों ने आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 2 लाख रुपए

रुपयों का कलेक्शन कर लौट रहा था मैनेजर, पीछे से आए बाइक सवारों ने आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 2 लाख रुपए

बांसवाड़ा. गुजरात राज्य की सीमा से सटते हुए प्रदेश के सल्लोपाट थाना इलाके में सोमवार दिन दहाड़े बाइक सवार तीन लुटेरे एक मैनेजर की आंखों की लाल मिर्ची का पाउडर झोंककर करीब दो लाख रुपयों से भरा हुआ बैग छीनकर फरार हो गए। वारदात की सूचना पर फाइनेंस कार्मिकों के अलावा ग्रामीण एवं पुलिस भी पहुंची। इलाके में नाकाबंदी भी करवाई गई, लेकिन रात तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा। पुलिस के अनुसार बूंदी जिले के डबलाना थाना इलाके के रैन निवासी हाल भारत फाइनेंसियल इन्क्लूसम लिमिटेड बागीदौरा का संगम मैनेजर बापूलाल पुत्र प्रभुलाल विभिन्न गांवों से प्रतिदिन की भांति रुपयों का कलेक्शन करने के बाद दूसरे गांव बोरकुण्डा की तरफ जा रहा था। रास्ते में जैसे ही वह घाटी पर चढ़ा पीछे से एक तेज गति के साथ मोटरसाइकिल सवार आया, जिसने बापूलाल की आंखों में मिर्ची का पाउडर फेंक दिया। इससे आंखों में हुई जलन से बापूलाल को अपनी मोटरसाइकिल रोकनी पड़ी। उसी समय सामने से एक अन्य मोटरसाइकिल पर दो जने आए जिन्होंने दोबारा बापूलाल की आखों में मिर्ची का पाउडर डाला। इसके बाद उसके हाथ से रुपयों से भरा हुआ बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में करीब एक लाख 99 हजार रुपए भरे हुए थे।
माता-पिता देवदर्शन को गए, जमीन विवाद के चलते चाचा और चचेरे भाई ने घोंट दिया नौ बहनों के इकलौते भाई का गला, आरोपी गिरफ्तार

समूहों का था रुपया
पुलिस के अनुसार उक्त कपंनी की ओर से इलाके में ग्रामीण समूहों को विभिन्न योजनाओं पर रुपए दिए जाते हैं। इसके बाद उनसे इस राशि की वूसली की जाती हैं। जानकारों के जिले के दानपुर आंबापुरा एवं गुजरात से सटे हुए बॉर्डर इलाके में इस तरह की कंपनियों की भरमार हैं, जिन्होंने देहात में बड़े स्तर पर अपना नेटवर्क जमा रखा है। उक्त कंपनियां ग्रामीण समूहों को ऋण देती हैं। इसके बाद उसे ब्याज सहित वसूल करती हैं। उक्त कंपनियों का व्यापार जिले के दानपुर, आंबापुरा, पाटन, सल्लोपाट, सज्जनगढ़, कुशलगढ़ सहित अन्य इलाकों में फैला हुआ है। जानकारों के अनुसार इस तरह की लूट पूर्व में जिले के दानपुर, पाटन, कुशलगढ़ में हो चुकी हैं। इसके बाद अब सल्लोपाट इलाके में इस तरह लूट की वारदात हुई है।

Home / Banswara / रुपयों का कलेक्शन कर लौट रहा था मैनेजर, पीछे से आए बाइक सवारों ने आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 2 लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो