scriptतीन महीने पहले बनी चाचाकोटा जाने वाली सडक़ पहली बारिश में ही धंसी, दरारों में दिखने लगी भ्रष्टाचार की मिलावट | Chacha Kota road broken in the first rain | Patrika News
बांसवाड़ा

तीन महीने पहले बनी चाचाकोटा जाने वाली सडक़ पहली बारिश में ही धंसी, दरारों में दिखने लगी भ्रष्टाचार की मिलावट

चाचाकोटा-काकनसेजा की सडक़ खस्ताहाल, पूर्व मंत्री ने किया था शिलान्यास

बांसवाड़ाJul 13, 2019 / 01:11 pm

Varun Bhatt

banswara

तीन महीने पहले बनी चाचाकोटा जाने वाली सडक़ पहली बारिश में ही धंसी, दरारों में दिखने लगी भ्रष्टाचार की मिलावट

बांसवाड़ा. प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित चाचाकोटा-काकनसेजा की खस्ताहाल सडक़ के निर्माण पर खर्च की पोल पहली ही बरसात ने खोल दी। तीन माह के भीतर ही सडक़ कुछ जगह धंसने के साथ ही दरारें पड़ गई हैं। विभाग एवं ठेकदार ने समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया तो आगामी समय में बरसात से सडक़ ज्यादा धंसने से क्षेत्र में आवाजाही भी प्रभावित हो सकती है। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने अगस्त 2018 में चाचाकोटा से माहीडेम तक की सडक़ का शिलान्यास किया था। सडक़ का निर्माण अगस्त 2018 में शुरू होकर मार्च 2019 में पूर्ण हुआ। अभी पहली ही बरसात में सडक़ धंसने लगी है।
#Malala_Day : पहाड़ों के बीच पहाड़ सी जिन्दगी, माही की लहरों सी बहती हमारी मलाला, शिक्षा के लिए विकट हालातों को भी दे रही मात

ग्रामीण बोले- ये सरकारी काम के हाल
ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में आवाजाही के लिए यही एक मात्र सहज-सुलभ सडक़ है। विद्यार्थी भी इसी मार्ग से स्कूल का सफर करते हैं। सरकारी काम एवं मॉनिटरिंग का अंदाजा सडक़ बयां कर रही है। एक शिक्षक ने बताया कि यदि दोबारा बरसात शुरू होने से पहले यदि सडक़ पर ध्यान नहीं दिया तो पूरा मार्ग अवरुद्ध हो सकता है। विभाग को समय रहते सडक़ पर ध्यान देना होगा।
बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, बांसवाड़ा में केंद्रीय जनजाति विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग

फै क्ट फाइल
कार्य का नाम- चाचाकोटा से माहीडेम सडक़ का निर्माण (मिसिंग लिंक )
सडक़ की लंबाई- 4.5 किलोमीटर
कार्यादेश राशि- 160.40 लाख
कार्य प्रारंभ- 4 अगस्त 2018
शिलान्यास- 13 अगस्त 2018
कार्य समाप्त – 3 मार्च 2019
रखरखाव अवधि- तीन वर्ष
कार्यकारी एजेंसी – पीडब्ल्यूडी खण्ड बांसवाड़ा

Home / Banswara / तीन महीने पहले बनी चाचाकोटा जाने वाली सडक़ पहली बारिश में ही धंसी, दरारों में दिखने लगी भ्रष्टाचार की मिलावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो