script#राजस्थान_का_रण : 3 राज्यों की सीमा पर चेकपोस्ट व पेट्रोलिंग बढ़ाने पर बनी सहमति, शराब की दुकानों का चैक होगा स्टॉक | Checkpost and patrolling will be increased on 3 States border | Patrika News
बांसवाड़ा

#राजस्थान_का_रण : 3 राज्यों की सीमा पर चेकपोस्ट व पेट्रोलिंग बढ़ाने पर बनी सहमति, शराब की दुकानों का चैक होगा स्टॉक

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाSep 15, 2018 / 12:10 pm

Ashish vajpayee

banswara

#राजस्थान_का_रण : 3 राज्यों की सीमा पर चेकपोस्ट व पेट्रोलिंग बढ़ाने पर बनी सहमति, शराब की दुकानों का चैक होगा स्टॉक

बांसवाड़ा. कुशलगढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को तीनो राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश व गुजरात के उच्चाधिकारियों की बैठक कुशलगढ़ उपखण्ड कार्यालय में बांसवाड़ा कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के सानिध्य में हुई। बैठक में मतदाता सूचियों में दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम अलग करने, सीमा पर अवैध शराब व अन्य नशीली वस्तुओं को रोकने, चेकपोस्ट व पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा चुनाव पूर्व हथियार जमा करने पर के निर्णय हुए।
करीब आधा घण्टे से अधिक चली इस बैठक में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के लिए आपसी तालमेल बनाए रखने, दोनों राज्यों के नाकाबंदी स्थल पर लगने वाले बल को एक ही स्थान पर लगाने, संभवतया सीसीटीवी कैमरे लगाने, नाकाबंदी स्थलों की सूची आदान प्रदान करने, सीमापवर्ती जिलो के स्थाई एवं फरारी वारंटियों की धरपकड़ के लिए सूचियों आदान प्रदान कर विशेष अभियान चलाने का भी निर्णय किया गया। इसके अलावा सीमावर्ती जिलों के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों का एक वाटसएप गु्रप बनाने तथा आचार संहिता लागू होने पर प्रतिदिन सीमावर्ती शराब की दुकानों का स्टॉक चैक करने का भी निर्णय किया गया।
ये रहे मौजूद
बैठक में रतलाम कलक्टर रुचिता चौहान, पुलिस अधिक्षक गौरव तिवारी, झाबुआ कलक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेश चन्द्र जैन, थांदला एसडीएम सत्यनारायण दर्रा, दाहोद कलक्टर विजयकुमार खराडी, एसपी एम.ए.छावडा, महिसागर डीएम विजयसिंह वागेता, बांसवाडा पुलिस उपअधीक्षक चंदनसिंह, कुशलगढ़ पुलिस उपअधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण, तहसीलदार राकेश न्यौला, जिला आबकारी अधिकारी हरफूल चन्दोलिया मौजूद थे।
शांति समिति की बैठक आयोजित
घाटोल. कस्बे में त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक उपखण्ड अधिकारी दिनेश मंड़ोवर, पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण सुण्डा, खमेरा थाना अधिकारी प्रदीप बिट्टू, सरपंच गौतम राणा के आतिथ्य में आयोजित हुई। उपखण्ड़ अधिकारी एवं उपाधीक्षक सुण्ड़ा ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों एंव व्यापारियों से संवाद करे एवं कस्बे में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान घाटोल चौकी प्रभारी उदयलाल, व्यापार मण्ड़ल अध्यक्ष विमल लालावत, जैन युवा संगठन अध्यक्ष विपिन वगेरीया, रणजीत, सोमेश्वर, मयूर सेठिया सहित कस्बे के व्यापारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो