scriptराजस्थान के चेरापूंजी में मानसून ने नहीं दिखाए तेवर, पिछले एक दशक में उतार-चढ़ाव भरी रही मेघों की मेहर | Cherrapunji Of Rajasthan : Weak Monsoon In Banswara, Weather Forecast | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान के चेरापूंजी में मानसून ने नहीं दिखाए तेवर, पिछले एक दशक में उतार-चढ़ाव भरी रही मेघों की मेहर

Cherrapunji Of Rajasthan : इस वर्ष औसत से कम बरसात, 2013 में सर्वाधिक हुई बारिश, 2010 में सबसे कम

बांसवाड़ाAug 07, 2019 / 01:30 pm

Varun Bhatt

banswara

राजस्थान के चेरापूंजी में मानसून ने नहीं दिखाए तेवर, पिछले एक दशक में उतार-चढ़ाव भरी रही मेघों की मेहर

बांसवाड़ा. प्रदेश के चेरापूंजी कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले में इस बार मानसून अपने पूरे तेवर में दिखाई नहीं दे रहा है। इस वर्ष जुलाई में जिले के औसत से करीब 50 मिलीमीटर बारिश कम हुई है तो बीते दस सालों में सर्वाधिक बारिश जुलाई में 2013 में हुई, जबकि 2010 में औसत से 50 फीसदी से भी कम बारिश हुई थी। जिले में इस बार मानसून ने तीन जुलाई को धमाकेदार अंदाज में प्रदेश में बांसवाड़ा के रास्ते एंट्री की थी। दो-तीन दिन तक अच्छी बारिश के बाद मानूसन का दौर धीमा पड़ गया और बारिश के लिए लोगों को करीब एक पखवाड़े से अधिक तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद हालांकि जिले में बरसात का दौर शुरू हुआ, लेकिन जुलाई माह में होने वाली औसत बारिश के आंकड़े को नहीं छू पाया।
बांसवाड़ा में धीमा पड़ा वर्षा का दौर, माही बांध में पानी की आवक जारी, जलस्तर 275 मीटर पहुंचा

अरथूना में 30 मिमी
मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हैं, लेकिन बारिश नहीं हुई। दिन में कुछ देर धूप भी खिली। इधर, कलक्ट्री स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे तक अरथूना में 30 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके अतिरिक्त कुशलगढ़ में आठ, भूंगड़ा में पांच, जगपुरा में तीन व सज्जनगढ़ में दो मिमी बारिश रिकार्ड की गई। माही बांध का जलस्तर बढकऱ मंगलवार रात आठ बजे तक 275.15 मीटर हो गया।
बांसवाड़ा जिले में मूसलाधार बारिश, घर के बाहर खेल रहे तीन भाई-बहनों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत, परिवार में मातम

दस वर्षों में पूरे मानसून सीजन में बारिश (मिमी)
वर्ष औसत बारिश
2009 729.3
2010 627.9
2011 1089.6
2012 1156.4
2013 1107.1
2014 725.4
2015 689.5
2016 1097.6
2017 912.6
2018 813.1 मिमी
(वर्ष 2009 से 2018 तक बांसवाड़ा में सबसे अधिक 1054.90 तथा दानपुर में 1024.90 मिमी बारिश हुई।)

Home / Banswara / राजस्थान के चेरापूंजी में मानसून ने नहीं दिखाए तेवर, पिछले एक दशक में उतार-चढ़ाव भरी रही मेघों की मेहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो