scriptबांसवाड़ा में पोषाहार खाने के बाद उल्टी के शिकार हुए बच्चे, 15 बच्चे हुए अस्पताल में भर्ती | children after eating paushahar vomiting | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में पोषाहार खाने के बाद उल्टी के शिकार हुए बच्चे, 15 बच्चे हुए अस्पताल में भर्ती

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

बांसवाड़ाSep 25, 2018 / 05:37 am

rohit sharma

children after eating paushahar vomiting

बांसवाड़ा में पोषाहार खाने के बाद उल्टी के शिकार हुए बच्चे, 15 बच्चे हुए अस्पताल में भर्ती

बांसवाड़ा.

बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा ब्लॉक के माकड़ी चोर प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत 15 बच्चे पोषाहार खाने के बाद उल्टी के शिकार हो गए, जिन्हें उपचार के लिए कलिंजरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। स्कूल में पोषाहार खाने के बाद बच्चे जब घर पहुंचे तो तीन बच्चों को उल्टियां होनी शुरू हो गईं। इस पर परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद 12 अन्य बच्चों को भी उल्टी और पेट दर्द आदि की शिकायत हुई तो उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया।
रोटी-सब्जी खाई थी
सोमवार को विद्यालय में बच्चों के लिए आलू की सब्जी और रोटी बनाई गई थी। बाद में बच्चों को दूध भी दिया गया था। जिसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी। बच्चों के बीमार होने को लेकर लोगों के अलग-अलग मत हैं। कुछ लोगों का कहना है कि दूध पीने के बाद समस्या हुई तो कुछ लोगों का कहना था कि पोषाहार खाने से बच्चे बीमार हुए।
यह बच्चे हुए भर्ती

माकड़ी चोर के नागावाड़ा के निवासी गोविंद पुत्र रामू (6 वर्ष), मनीष पुत्र सुखराम (7 वर्ष), निर्मल पुत्र गेबीलाल(8), कल्पेश पुत्र लक्ष्मण(7), ऊषा पुत्री प्रकाश (7), पिन्टू पुत्र कालू(8), जैनु पुत्र मणिलाल(7), रोहित पुत्र काजू(9), सुकना पुत्री वरसेंग(6), माया पुत्री सुखराम(8), प्रियंका पुत्री भीमा(5), रंजना पुत्री नानजी (10), पायल पुत्री घना (7), गीता पुत्री घना (8) और भावेश पुत्र मावजी (6) को कलिंजरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।
महिला रसोइया भी बीमार
बीमारी का शिकार सिर्फ बच्चे ही नहीं हुए बल्कि विद्यालय में कार्यरत रसोइया वेला पत्नी वदिया (50) को भी उल्टी दस्त की शिकायत हुई है।

यह कहना है विद्यालय प्रबंधन का
स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मानसिंह पटेल ने बताया कि दोपहर में स्कूल में रोटी और आलू की सब्जी खाने के बाद बच्चे घर चले गए। जहां उनको उल्टी हुई और अन्य बच्चों ने भी पेट दर्द की शिकायत बताई। जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
यह कहना है चिकित्सक का
कलिंजरा सीएचसी चिकित्सक डॉ. प्रवीण लबाना ने बताया कि प्रथम दृष्टया एेसा प्रतीत होता है किब च्चे दूषित भोजन या दूषित दूध पीने से बीमार हुए हैं। 15 बच्चों को भर्ती किया गया है।

Home / Banswara / बांसवाड़ा में पोषाहार खाने के बाद उल्टी के शिकार हुए बच्चे, 15 बच्चे हुए अस्पताल में भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो