scriptसाप्ताहिक बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश- ‘लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निस्तारण, लापरवाही न बरतें’ | Collector gave instructions at weekly meeting of Star Mark | Patrika News
बांसवाड़ा

साप्ताहिक बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश- ‘लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निस्तारण, लापरवाही न बरतें’

स्टार मार्क की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक

बांसवाड़ाSep 17, 2019 / 03:11 pm

Varun Bhatt

साप्ताहिक बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश- 'लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निस्तारण, लापरवाही न बरतें'

साप्ताहिक बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश- ‘लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निस्तारण, लापरवाही न बरतें’

बांसवाड़ा. जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण करने और तथ्यात्मक रिर्पोट भिजवाने के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्री सभागार में सोमवार को स्टार मार्क की साप्ताहिक बैठक में उन्होंने स्टार मार्क, सम्पर्क समाधान, रात्रि चौपाल में सामने आए प्रकरणों की समीक्षा की और संबंधित अघिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे प्रकरणों में लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट भेजने से काम नहीं चलेगा। कार्रवाई भी होनी चाहिए। बैठक में जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गोविन्दसिंह राणावत सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।
शहर में बढ़ी चोरियों की वारदातें, एसपी ने अपराध बैठक में दी हिदायत- रात्रिकालीन गश्त में चूक हुई तो होगी कड़ी कार्रवाई

यह भी दिए निर्देश
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को खराब सड़कों की स्थिति सुधारने, कृषि उपनिदेशक को बरसात से प्रभावित फसलों की सर्वे कर रिर्पोट प्रस्तुत करने, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिड-डे मिल के भोजन व्यवस्था की प्रतिदिन फीडबैक लेने व कार्रवाई करने, खेल विभाग की ओर से स्डेडियम में करवाए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्पर्क समाधान के दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर अधिक लम्बित प्रकरणों से जुड़े विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी बैठक से पहले पूर्व के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें।

Home / Banswara / साप्ताहिक बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश- ‘लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निस्तारण, लापरवाही न बरतें’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो