scriptस्वच्छ भारत मिशन के तहत राजस्थान के 12 जिलों में एक भी आदर्श शौचालय नहीं बना, बांसवाड़ा जिला भी पीछे | Construction of ideal toilets in Rajasthan is slow | Patrika News
बांसवाड़ा

स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजस्थान के 12 जिलों में एक भी आदर्श शौचालय नहीं बना, बांसवाड़ा जिला भी पीछे

Ideal Toilets In Rajasthan : प्रदेश में मात्र साढ़े दस फीसदी ही हो पाया निर्माण, लाखों शौचालयों का भुगतान भी बकाया

बांसवाड़ाAug 02, 2019 / 02:28 pm

Varun Bhatt

banswara

स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजस्थान के 12 जिलों में एक भी आदर्श शौचालय नहीं बना, बांसवाड़ा जिला भी पीछे

बांसवाड़ा. स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्रदेश में आदर्श शौचालय निर्माण की चाल धीमी है। हालात यह है कि प्रदेशभर में मात्र साढ़े दस फीसदी ही आदर्श शौचालय बन पाए हैं। इसमें भी 12 जिलों में तो एक भी पंचायत में आदर्श शौचालय नहीं बन पाया है। बांसवाड़ा जिले में भी उपलब्धि न्यून है। मिशन के अन्तर्गत प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पचास हजार रुपए की लागत से आदर्श शौचालय का निर्माण किया जाना था, लेकिन जिला स्तर पर अधिकारियों की मॉनिटरिंग के अभाव और ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिकों की लापरवाही इस पर भारी पड़ी है।
इन जिलों में जीरो
प्रदेश के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, जयपुर, जैसलमेर, सीकर, उदयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर व प्रतापगढ़ में आदर्श शौचालय निर्माण की उपलब्धि शून्य है। बांसवाड़ा की 343 पंचायतों में से एक में भी आदर्श शौचालय नहीं बना है।
सवालों के घेरे में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद सूखे पड़े टैंक, जमीन भी प्यासी

यहां औसत से भी कम
प्रदेश में आदर्श शौचालय निर्माण का औसत 10.51 प्रतिशत है। कई जिले इससे भी नीचे के स्तर पर हैं। करौली में 9.25, पाली में 8.10, जालौर में 8.3, भीलवाड़ा में 6.25, बाड़मेर में 5.11, सिरोही में 4.32, नागौर में 1.71, हनुमानगढ़ में 1.59 तथा चित्तौडगढ़़ में 0.69 प्रतिशत ही आदर्श शौचालय बने हैं, जो प्रदेश के औसत से भी कम है।
भुगतान भी शेष
शौचालय निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से राशि मिलने के बाद भी प्रदेश में सवा चार लाख से अधिक लाभार्थी भुगतान का इंतजार कर रहे हैं। डूंगरपुर में 50202, बांसवाड़ा में 37717, उदयपुर में 37359, करौली में 34131, जयपुर में 33244, प्रतापगढ़ में 29909, दौसा में 25112, बीकानेर में 22132, पाली में 17251, भरतपुर में 17165, अलवर में 11464, नागौर में 10973, चित्तौडगढ़़ में 10967 तथा भीलवाड़ा में 10006 शौचालयों का भुगतान बकाया है।
विधानसभा में वागड़ : उदयपुर संभाग के 6 जिलों में सडक़-भवनों के अधूरे कार्यों का उठा मुद्दा, करोड़ों का भुगतान बकाया

जताई नाराजगी
स्वच्छ भारत मिशन के तहत होने वाली विभिन्न गतिविधियों और लाखों शौचालयों का भुगतान बकाया देखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने जिला कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को सौ फीसदी उपलब्धि व शीघ्र भुगतान की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पेंटिंग व बोर्ड भी नहीं लगे
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विशेष राष्ट्रीय जागरूकता को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में चार पेंटिंग और एक खुले में शौच मुक्त का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसमें भी लापरवाही बरती जा रही है। बांसवाड़ा में 7050 के लक्ष्य के मुकाबले तीन, बारां में 5510 व हनुमानगढ़ में 9130 के मुकाबले सात-सात, अजमेर में 5490 के मुकाबले 92, जैसलमेर में 3320 के मुकाबले 13, गंगानुर में 13970 के मुकाबले 62 तथा भरतपुर में 7135 के लक्ष्य के मुकाबले 93 प्रतिशत उपलब्धि ही अर्जित की गई है।

Home / Banswara / स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजस्थान के 12 जिलों में एक भी आदर्श शौचालय नहीं बना, बांसवाड़ा जिला भी पीछे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो