scriptसरपंच पर शराब के नशे में महिला कार्मिक सहित चार लोगों को कमरे में बंद करने का आरोप, विकास अधिकारी ने थाने में दी रिपोर्ट और… | Development officer gave a report against the sarpanch in police stati | Patrika News
बांसवाड़ा

सरपंच पर शराब के नशे में महिला कार्मिक सहित चार लोगों को कमरे में बंद करने का आरोप, विकास अधिकारी ने थाने में दी रिपोर्ट और…

report against the sarpanch : घाटोल क्षेत्र की बडाना ग्राम पंचायत का मामला

बांसवाड़ाOct 19, 2019 / 11:31 am

Varun Bhatt

सरपंच पर शराब के नशे में महिला कार्मिक सहित चार लोगों को कमरे में बंद करने का आरोप, विकास अधिकारी ने थाने में दी रिपोर्ट और...

सरपंच पर शराब के नशे में महिला कार्मिक सहित चार लोगों को कमरे में बंद करने का आरोप, विकास अधिकारी ने थाने में दी रिपोर्ट और…

घाटोल/बांसवाड़ा. घाटोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बडाना के सरपंच ने शुक्रवार को पंचायत समिति कार्यालय में एक महिला व तीन अन्य कार्मिकों को कमरे में बंद कर दिया। इस पर विकास अधिकारी ने सरपंच के खिलाफ खमेरा थाने में रिपोर्ट दी है। मामले को लेकर कलक्टर, सीईओ और पुलिस उपाधीक्षक को भी अवगत कराया है। रिपोर्ट में आरोप है कि सरपंच शराब के नशे में था। विकास अधिकारी हरिकेश मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बडाना सरपंच पूंजी लाल निनामा दोपहर करीब तीन बजे पंचायत समिति कार्यालय की आवास शाखा में पहुंचा। वहां पंचायत के दैनिक कार्य विवरण चैक कराकर कक्ष से बाहर निकला, लेकिन दस मिनट में वापस लौटा और कक्ष को बंद कर दिया। इस दौरान कक्ष में महिला कार्मिक सीमा शर्मा, महेन्द्र वड़ेरी, लालशंकर निनामा, यश जोशी व एक बैठे थे। रिपोर्ट अनुसार सरपंच ने शराब के नशे में काफी देर तक गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकियां दीं। करीब आधे घंटे बाद वह लौट गया। नशे में होने से उसने जहां अपना वाहन रखा था, वह जगह भूल गया। वाहन नहीं दिखने पर मेरी गाड़ी कहां हैं, कहते हुए उसने कमरा बंद कर दिया। इधर बडाना सरपंच पूंजीलाल निनामा का कहना है कि मैंने नशा नहीं कर रखा था। पंचायत के लोगों के काम नहीं होने पर बहस जरूर हुई। मेरी चाबी गुम गई थी। खिडक़ी- दरवाजे इधर उधर कर चाबी तलाश रहा था। किसी को बंद नहीं किया।

Home / Banswara / सरपंच पर शराब के नशे में महिला कार्मिक सहित चार लोगों को कमरे में बंद करने का आरोप, विकास अधिकारी ने थाने में दी रिपोर्ट और…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो