scriptबांसवाड़ा निकाय चुनाव में जीत के बाद सभापति प्रत्याशी जैनेंद्र त्रिवेदी के परिवार ने कह दी यह बड़ी बात | Discussion with Chairman's family after victory in election | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा निकाय चुनाव में जीत के बाद सभापति प्रत्याशी जैनेंद्र त्रिवेदी के परिवार ने कह दी यह बड़ी बात

banswara nagar parishad sabhapati, banswara city council election 2019 : जीत के बाद सभापति प्रत्याशी के परिवार से चर्चा, ‘स्वार्थ सिद्धि नहीं, जनता की भलाई ही मकसद’

बांसवाड़ाNov 20, 2019 / 12:48 pm

Varun Bhatt

बांसवाड़ा निकाय चुनाव में जीत के बाद सभापति प्रत्याशी जैनेंद्र त्रिवेदी के परिवार ने कह दी यह बड़ी बात

बांसवाड़ा निकाय चुनाव में जीत के बाद सभापति प्रत्याशी जैनेंद्र त्रिवेदी के परिवार ने कह दी यह बड़ी बात

बांसवाड़ा. निकाय चुनाव की मतगणना में कांगे्रस को मिले स्पष्ट बहुमत के बाद सभापति प्रत्याशी जैनेन्द्र त्रिवेदी ने रणकपुर से लौटकर कुछ समय अपने परिवार के साथ बिठाया। घर पहुंचने के बाद परिजनों ने उनका मुंह मीठा कराया और आशीर्वाद दिया। इस दौरान पत्रिका ने भावी कार्यकाल के बारे में परिजनों से चर्चा की। इस दौरान उनके पिता लक्ष्मीकांत त्रिवेदी ने कहा कि खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है। पद परमात्मा का प्रसाद है। अधिक से अधिक जनता की भलाई का उद्देश्य रहेगा। स्वार्थ सिद्धि कोई मकसद नहीं है। शहर का सर्वांगीण विकास करना है। वहीं उनकी मां ने कहा कि हृदय से खुशी है। यही उम्मीद है कि वह अच्छा काम करे और सबको खुश रखने की कोशिश करे। वहीं स्वयं त्रिवेदी, उनकी पत्नी, भाई देवेश त्रिवेदी व भाभी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शहर की जनता ने जो प्यार दिया है, उसके अनुरूप परिणाम मिला है और आमजन की भावना के अनुसार शहर के विकास के लिए जो वादे किए हैं, उसी अनुसार काम करेंगे।

Home / Banswara / बांसवाड़ा निकाय चुनाव में जीत के बाद सभापति प्रत्याशी जैनेंद्र त्रिवेदी के परिवार ने कह दी यह बड़ी बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो