scriptVideo : बांसवाड़ा : शिक्षा अधिकारियों की आमुखीकरण कार्यशाला, एकीकृत शिक्षा प्रणाली के संचालन के सिखाए गुर | Education Officers' Orientation Workshop | Patrika News
बांसवाड़ा

Video : बांसवाड़ा : शिक्षा अधिकारियों की आमुखीकरण कार्यशाला, एकीकृत शिक्षा प्रणाली के संचालन के सिखाए गुर

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाDec 21, 2018 / 02:38 pm

mradul Kumar purohit

banswara

Video : बांसवाड़ा : शिक्षा अधिकारियों की आमुखीकरण कार्यशाला, एकीकृत शिक्षा प्रणाली के संचालन के सिखाए गुर

बांसवाड़ा. प्रदेश में एकीकृत शिक्षा प्रणाली के संचालन को लेकर शिक्षा अधिकारियों की आमुखीकरण कार्यशाला गुरुवार को लीयो कॉलेज के सभागार में आयोजित हुई। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर समग्र शिक्षा अभियान के संदर्भ व्यक्ति के दायित्वों की जानकारी देते हुए प्रणाली के सुचारू संचालन के गुर सिखाए गए। कार्यशाला में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से आए राजेंद्र मील ने एकीकृत शिक्षा प्रणाली की संरचना, कार्यालय स्थापना, पदवार बैठक व्यवस्था सहित पीईईओ के दायित्व की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। उन्होंने पीईईओ के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्थाप्रधानों के साथ समन्वय, ग्राम पंचायत और सीबीईओ कार्यालय से समन्वय आदि के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केजीबीवी से संबंधित कार्य एडीपीसी कार्यालय के माध्यम से होंगे। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के एमआर भादू ने ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक व्यवस्था, पत्रावली निस्तारण, पीईईओ की मासिक बैठक, सीबीईओ के दायित्व व कार्यप्रणाली की जानकारी दी। साथ ही शाला दर्पण पोर्टल पर सूचनाएं अद्यतन करने, आदर्श, उत्कृष्ट और मॉडल विद्यालयों का परिवीक्षण करने, अधीनस्थ अधिकारियों व कार्मिकों के दायित्वों से अवगत कराते हुए समय पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मणिलाल छगण, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एंजलिका पलात, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक बंशीलाल रोत ने भी संबंधित अधिकारियों को विभागीय दायित्वों की जानकारी दी।

Home / Banswara / Video : बांसवाड़ा : शिक्षा अधिकारियों की आमुखीकरण कार्यशाला, एकीकृत शिक्षा प्रणाली के संचालन के सिखाए गुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो