scriptबांसवाड़ा : पंचायतीराज दिवस पर हुए आयोजन, लोकतंत्र की मजबूती पर चर्चा | Events organized on PanchayatRaj Day | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : पंचायतीराज दिवस पर हुए आयोजन, लोकतंत्र की मजबूती पर चर्चा

पंचायतीराज दिवस पर नेताओं ने किया संबोधित

बांसवाड़ाApr 25, 2018 / 01:16 pm

Ashish vajpayee

banswara
बांसवाड़ा. परतापुर. गढ़ी पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस प्रधान लक्ष्मण डिंडोर की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर डिंडोर ने देश में आजादी के बाद पंचायतीराज के गठन पर विस्तार से जानकारी दी। सहायक अभियंता आर.के.जाट ने पंचायतीराज की योजनाओं एवं पीओ नानुलाल रेबारी ने त्रिस्तरीय व्यवस्था पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में राकेश मीणा, सुमतीलाल, विमल मेहता, नितेश शर्मा, चिन्तन भट्ट, नरेश पाटीदार, सुभाष मेहता, टीना पाटीदार, शीला राव सहित स्टाफकर्मी उपस्थित थे।
स्थानीय ग्राम पंचायत में मंगलवार को राजीविका स्वयं सहायता समूह के सहयोग से राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस मनाया गया। ग्राम विकास अधिकारी भंवरसिंह सिसोदिया ने बताया कि इस मौके पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में उपस्थित महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सुमन देवी, हेम शर्मा, गौरव शर्मा, हसंमुख जोशी आदि उपस्थित थे। खोडऩ. ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्यवक प्रवीण रावल ने ग्रामीणों को स्वच्छता की सीख देते हुए बस स्टेण्ड पर कचरा पात्र रखने को कहा। इस दौरान रपंच कंकु देवी, उपसरपंच हेमन्त जोशी आदि उपस्थित थे।
लोहारिया. अटल सेवा केंद्र पर पंचायत दिवस पर विशेष ग्राम सभा सरपंच लक्षमण मकवाणा की अध्यक्षता व वार्ड पंच देवीलाल कलाल के मुख्य आतिथ्य में हुई। इस अवसर सरपंच लक्षमण मकवाणा ने कहा की पंचायत राज व्यवस्था लोकतंत्र की सबसे अहम कड़ी है। इससे लोकतंत्र मजबूत होता है। जिसमें लोगों से जनकल्याण कारी कार्यों को लेकर सीधा जुड़ाव रहता है। पंचायत राज व्यवस्था हकीकत में मेरा भारत गांवों में बसता है की संकल्पनाओं को लेकर स्थापित की गई। लपिक पंकज यादव ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के आवदेन भरे गए। ग्राम विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार, नाथू भाई, पंकज यादव आदि मौजूद रहे।
डडूका. अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामभा सरपंच हरिशंकर की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में नए आवेदनों का अनुमोदन किया गया। सचिव दिनेष पाटीदार ने कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। अरथूना. राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर ई-मित्र प्लस मशीरन का लोकार्पण प्रधान कल्पना कटारा ने किया। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सीताराम मीणा ने बताया कि 19 पंचायतों में मशीन को लगा दी गई है। इससे ग्रामीणों को मूल निवास, जाति प्रमाण-जन्म, मृत्य प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि के प्रिन्ट निकालने में सुविधा मिलेगी। पानी, बिजली और मोबाइल के बिल भी जमा करा सकेंगे। इस अवसर पर विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा, पंसस डायालाल पाटीदार, पुष्पेन्द्र कुमार आदी उपस्थित थे। ग्राम पंचायत ओडवाड़ा में सरपंच रणवीर खांट अध्यक्षता में पंचायत दिवस मनाया गया। साथ पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई। अवसर पर निर्मला चरपोटा, रेखा आड़ा, सीता खांट, प्रभुलाल खांट, आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो