scriptशिक्षा अधिकारी को शादी के लिए प्रपोज करना महिला प्रिंसिपल को पड़ा भारी, नौकरी से होना पड़ा निलंबित | Female principal proposes to education officer for marriage | Patrika News
बांसवाड़ा

शिक्षा अधिकारी को शादी के लिए प्रपोज करना महिला प्रिंसिपल को पड़ा भारी, नौकरी से होना पड़ा निलंबित

– Education Department Banswara
– पीईईओ ने डीईओ को शिकायत की, शिक्षिका निलंबित- डीईओ ने पहले कराई जांच, रिपोर्ट पर लिया एक्शन

बांसवाड़ाSep 06, 2019 / 01:59 pm

Varun Bhatt

शिक्षा अधिकारी को शादी के लिए प्रपोज करना महिला प्रिंसिपल को पड़ा भारी, नौकरी से होना पड़ा निलंबित

शिक्षा अधिकारी को शादी के लिए प्रपोज करना महिला प्रिंसिपल को पड़ा भारी, नौकरी से होना पड़ा निलंबित

बांसवाड़ा. प्रारंभिक शिक्षा विभाग अधीन छोटी सरवन ब्लॉक में एक शिक्षिका ने अपने ही पीईईओ (पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। पीईईओ ने इसकी शिकायत डीईओ को की और डीईओ ने जांच कमेटी गठित की, जिसकी रिपोर्ट में पीईईओ के आरोप सही साबित होने के बाद डीईओ ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामला छोटी सरवन ब्लॉक अधीन एक स्कूल की संस्था प्रधान का है। जनवरी 2019 में पीईईओ ने उक्त विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई तरह की कमियां सामने आई, इस पर पीईईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस जारी होने के बाद महिला संस्था प्रधान ने पीईईओ कार्यालय में जाकर धांधली की। इसके बाद उसने पीईईओ को फोन पर संपर्क कर शादी के लिए दबाव बनाया। बार बार मोबाइल से संपर्क किया। यहां तक कि स्कूल में आकर दर्पण फोड़ दिया, हंगामा किया और राजकार्य में बाधा पहुंचाई। इस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को एपीओ कर मुख्यालय भेज दिया।
6 शिक्षकों ने अपनी मेहनत से बदल दी इस गांव की तस्वीर… ड्राइवर और मजदूरों के गांव में युवा बनने लगे शिक्षक और पुलिस

जांच कमेेटी की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई
दूसरी ओर इस मामले में डीईओ प्रारंभिक ने पीईईओ की शिकायत पर जांच कमेटी गठित की। जांच रिपोर्ट हाल ही में डीईओ को मिली है। जांच रिपोर्ट में पीईईओ के आरोप सही साबित पाए। जांच रिपोर्ट के अनुसार अभद्र व्यवहार करना, कुक कम हेल्पर के साथ के साथ दुव्र्यवहार करना, पीईईओ और महिला संस्था प्रधान के बीच प्रशासनिक तालमेल ठीक नहीं होना साबित हुआ।
इनका कहना है
– महिला संस्था प्रधान की शिकायत मिली थी। इस संबंध में जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट के बाद निलंबित किया है।
हेमंत द्विवेदी डीईओ प्रारंभिक

– हां, मैंने शिकायत की थी। मुझे बार बार अलग अलग मोबाइल से संपर्क कर परेशान किया है। शादी के लिए भी दबाव बनाया था।
मुकेश कुमार पीईईओ

Home / Banswara / शिक्षा अधिकारी को शादी के लिए प्रपोज करना महिला प्रिंसिपल को पड़ा भारी, नौकरी से होना पड़ा निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो