scriptउज्ज्वला योजना : ग्रामीणों के नाम गैस कनेक्शन जारी और उन्हें भनक तक नहीं, गरीबों का हक मार रहे बिचौलिए | fraud with people in the Ujjwala scheme at banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

उज्ज्वला योजना : ग्रामीणों के नाम गैस कनेक्शन जारी और उन्हें भनक तक नहीं, गरीबों का हक मार रहे बिचौलिए

गैस एजेंसी पर पहुंचे तो बताया कि लाभांवितों की सूची में पहले से चल रहा है उनका नाम

बांसवाड़ाJul 12, 2019 / 02:44 pm

Varun Bhatt

banswara

उज्ज्वला योजना : ग्रामीणों के नाम गैस कनेक्शन जारी और उन्हें भनक तक नहीं, गरीबों का हक मार रहे बिचौलिए

बांसवाड़ा. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में जिले में निर्धनों के हक पर डाका डाला जा रहा है। योजना का उद्देश्य चूल्हे की धुआं से आने वाले महिलाओं की आंखों से आंसू पोंछना रहा है, पर उसके विपरीत इसमें धांधली का धुआं छा रहा है। गैस सर्विस एजेंसियों के माध्यम से गैस कनेक्शन के सिलेण्डर आवंटित करा सब्सिडी उठाने का खेल महीनों से चल रहा है। नतीजतन हजारों ग्रामीण जिन्होंने गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, वो आज भी वंचित है। ऐसे लोग अपने हक के लिए गैस एजेंसियों के कार्यालयों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक के चक्कर लगाने का मजबूर हैं। कई तो दलालों के शिकार भी हो रहे हैं। पूरे मामले में गैस एजेंसियों की भूमिका संदेह के घेरे में है।
यों चल रहा खुला खेल…
पंचायत समिति सज्जनगढ़ में सोनी पत्नी सपला, वर्षा पत्नी पन्नालाल, धूली पत्नी गणेशलाल, रमीला पत्नी मणिलाल, सरिता पत्नी विजय सिंह सहित ऐसे दर्जनों लोग हैं, जिनके नाम अलग-अलग एजेंसियों ने उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं, जबकि इन ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें कनेक्शन मिला ही नहीं। उन्होंने एक गैस एजेंसी सज्जगनढ़ में योजना के तहत आवेदन किया था। इस पर वहां से बताया गया कि उनके नाम से पूर्व में ही अन्य गैस एजेंसियों से कनेक्शन जारी हो चुके हैं।
बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, बांसवाड़ा में केंद्रीय जनजाति विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग

जिले में उज्ज्वला कनेक्शन 30 जून तक
आवेदन आए : 257428
जांच में : 45727
स्वीकृत हुए : 211701
कनेक्शर जारी : 182628
इंतजार में : 29073
सामान्य कनेक्शन : 125000
ये चाहिए दस्तावेज
कनेक्शन के लिए उपभोक्ता राशन कार्ड
भामाशाह कार्ड
सभी सदस्यों के आधार कार्ड नंबर
महिला मुखिया के बैंक खाते की पासबुक की प्रति।
खाता नंबर ।
महिला मुखिया का पासपोस्र्ट फोटो
आवेदन नि:शुल्क
जमा गैस एजेंसियों के कार्यालय पर
पात्रता के नियम
उपभोक्ता के नाम से पहले से किसी प्रकार का गैस कनेक्शन न हो
एससी, एसटी में सभी वर्ग के लिए 100 प्रतिशत।
बीपीएल व अंत्योदय योजना के पात्र लोगों के लिए
सामान्य वर्ग में बेसलाइन (पीएम आवास योजना) सर्वे वाले ही पात्र लोगों के लिए।
महिलाएं बोली…
सालभर पहले फार्म भरा था। अभी तक उज्ज्वला गैस कनेक्शन नहीं मिला। लकडिय़ों व गोबर के कण्डों आदि ईंधन से चूल्हे पर खाना पकाते हैं।
बाला महिला

उज्ज्वला का कनेक्शन तो मिला, पर 600 रुपए देने पड़े। बेटे ने अधिकारियों को शिकायत भी की। पर, कार्रवाई नहीं हुई। कनेक्शन भी कुछ माह पहले ही
मिला है।
काली महिला
उज्ज्वला गैस कनेक्शन का फार्म भर रखा है। अभी तक न तो सिलेण्डर नहीं मिला। फार्म भरे सालभर हो गया। बांसवाड़ा गैस एजेंसी पर फॉर्म भरा था। चूल्हे पर ही खाना पका
रहे हैं।
भूरी बांसला महिला

Home / Banswara / उज्ज्वला योजना : ग्रामीणों के नाम गैस कनेक्शन जारी और उन्हें भनक तक नहीं, गरीबों का हक मार रहे बिचौलिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो