scriptजीजीटीयू : स्नातक कला वर्ग द्वितीय वर्ष का परिणाम भी जारी, 74.25 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास | GGTU : Second Year Arts Result Also declared, 74.25 Students Pass | Patrika News
बांसवाड़ा

जीजीटीयू : स्नातक कला वर्ग द्वितीय वर्ष का परिणाम भी जारी, 74.25 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास

गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से (सत्र 2018-19) कला संकाय द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम 74.25 प्रतिशत रहा है।

बांसवाड़ाMay 22, 2019 / 09:41 pm

deendayal sharma

banswara

जीजीटीयू : स्नातक कला वर्ग द्वितीय वर्ष का परिणाम भी जारी, 74.25 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास

बांसवाड़ा. गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से (सत्र 2018-19) कला संकाय द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। द्वितीय वर्ष कला का परीक्षा परिणाम 74.25 प्रतिशत रहा है। विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह जारी किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक डॉ. नरेन्द्र पानेरी ने बताया कि कला स्नातक द्वितीय वर्ष में कुल 22284 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 16547 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 2988 परीक्षार्थी क्रमोन्नत हुए । गौरतलब है कि इससे पहले 9 मई को गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से सत्रांत परीक्षा 2019 का कला संकाय के प्रथम वर्ष का परिणाम जारी कर दिया गया है। कला स्नातक प्रथम वर्ष में कुल 25850 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 15690 छात्र उत्तीर्ण रहे। प्रथम वर्ष कला का परीक्षा परिणाम 60.69 प्रतिशत रहा। कला संकाय द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह जारी किया जाएगा।
सबसे पहले शुरुआत, परिणाम लगातार

प्रदेशभर में जीजीटीयू की ओर से ही शिक्षा सत्र 2018-19 के तहत परीक्षा परिणाम घोषणा की शुरुआत कर दी गई है। इस क्रम में 1 मई को वाणिज्य प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का परिणाम घोषित किया गया। उसमें वाणिज्य स्नातक प्रथम वर्ष में कुल 997 एवं द्वितीय वर्ष में 704 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 50.03 प्रतिशत एवं द्वितीय वर्ष का 54.8 प्रतिशत रहा है। उसके बाद स्नातकोत्तर गृह विज्ञान का परीक्षा परिणाम 2 मई को एवं कला संकाय का परीक्षा परिणाम अगले ही सप्ताह में जारी कर दिया गया। कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी के अनुसार स्नातक स्तर के परीक्षा परिणाम घोषणा में राजस्थान में गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाडा़ प्रथम स्थान पर है, जिसने सबसे पहले परिणाम जारी किया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षाओं के आयोजन व परिणाम को लेकर विशेष योजना बनाई गई थी। उसके बाद परिणाम घोषित करने का सिलसिला चला, जो जारी है।

Home / Banswara / जीजीटीयू : स्नातक कला वर्ग द्वितीय वर्ष का परिणाम भी जारी, 74.25 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो