scriptजिस कॉलेज की टीम ट्रायल में ही नहीं आई, यूनिवर्सिटी टीम में उसके खिलाड़ी का कर लिया चयन, प्रक्रिया पर उठे सवाल | GGTU team in the Inter University Handball competition | Patrika News
बांसवाड़ा

जिस कॉलेज की टीम ट्रायल में ही नहीं आई, यूनिवर्सिटी टीम में उसके खिलाड़ी का कर लिया चयन, प्रक्रिया पर उठे सवाल

Govind Guru Tribal University Banswara : अंतरविश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता का मामला, खिलाड़ी के पिता को एनवक्त पर टीम मैनेजर पद से हटाया, स्पोट्र्स बोर्ड के चेयरमैन के विरोधाभासी बयान

बांसवाड़ाDec 28, 2019 / 04:35 pm

deendayal sharma

जिस कॉलेज की टीम ट्रायल में ही नहीं आई, यूनिवर्सिटी टीम में उसके खिलाड़ी का कर लिया चयन, प्रक्रिया पर उठे सवाल

जिस कॉलेज की टीम ट्रायल में ही नहीं आई, यूनिवर्सिटी टीम में उसके खिलाड़ी का कर लिया चयन, प्रक्रिया पर उठे सवाल

मृदुल पुरोहित/बांसवाड़ा. अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए गोविंद गुरु विश्वविद्यालय की टीम के चयन की ट्रायल सवालों के घेरे में है। बकौल स्पोट्र्स बोर्ड चेयरमैन टीम में उस खिलाड़ी को सम्मिलित कर लिया, जिसके कॉलेज की टीम ट्रायल में ही नहीं आई। और तो और, टीम की रवानगी के ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को टीम मैनेजर की नियुक्ति का आदेश निरस्त कर दिया गया, जो संबंधित खिलाड़ी के पिता भी हैं। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर की मेजबानी में 30 दिसम्बर से 3 जनवरी तक अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता हो रही है। इसके लिए गोविंद गुरु विश्वविद्यालय के स्पोट्र्स बोर्ड के चेयरमैन महीपालसिंह राव की ओर से गत 21 दिसम्बर को आदेश जारी किया गया, जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पनियाला के शारीरिक शिक्षक सुजीतसिंह राठौड़ को टीम मैनेजर नियुक्त किया। जीजीटीयू टीम की 28 दिसम्बर को ग्वालियर रवानगी प्रस्तावित है, लेकिन शुक्रवार को स्पोट्र्स बोर्ड के सचिव ने आदेश जारी किया, जिसमें चेयरमैन राव की ओर से जारी आदेश को अपरिहार्य कारणों से निरस्त करने का उल्लेख है।
यूं खुली पोल : -स्पोट्र्स बोर्ड के सचिव की ओर से टीम मैनेजर की नियुक्ति संबंधी आदेश निरस्त करने के संबंध में पूछने पर चेयरमैन राव ने कहा कि हैंडबॉल टीम में सुजीतसिंह के बेटे का चयन गलत हुआ। उसके कॉलेज की टीम खेलने ही नहीं आई थी। उसका चयन नहीं होना चाहिए था। मैं अभी पुणे में हूं। मुझे बताया कि टीम मैनेजर के पुत्र का नाम भी टीम में है। यदि वह जाना चाहता है तो कहा कि उसे भेज देंगे। राव के अनुसार जिस कॉलेज की टीम से खिलाड़ी का चयन किया है, वह तो चयन ट्रायल में खेलने ही नहीं आई थी। चयन जनरल रैफरी, आयोजक व पर्यवेक्षक ने किया। इन लोगों ने मिलीभगत कर उस खिलाड़ी का नाम चयन सूची में चढ़ा दिया। जबकि विवि के अनुसार उक्त खिलाड़ी जा ही नहीं सकता है। राव ने कहा कि उन्होंने यह जरूर कहा कि खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जा पाएगा, लेकिन उसके पिता बतौर मैनेजर टीम लेकर जा सकते हैं। मेरे पास कॉल आया तो मैंने कहा कि भेजो। आज मेरी सहमति के आधार पर मैनेजर नियुक्ति आदेश वापस लिया है। जहां तक विरोधाभासी बयान का मामला है, मैं मंदिर में था, सो अधिक नहीं बता पाया था। गौरतलब है कि उक्त बयान के पहले इससे पहले राव ने कहा था कि आदेश निरस्त किया है तो कोई कारण रहा होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं है। मामले में जीजीटीयू के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने कहा कि टीम में पुष्पेंद्रसिंह चौहान, मनोज कुमार सेवक, प्रशांत टेलर, विनोद कुमार कटारा, वीरेंद्रसिंह चौहान, जयदीपसिंह अहाड़ा, हितेश नाई, निमेश तीगर, जन्मेजयसिंह चौहान, मयूरराजसिंह चौहान, माधवसिंह राठौड़ और गौरव गौरी को सम्मिलित किया है। मैनेजर नियुक्ति निरस्त के संबंध में बोर्ड चेयरमैन से बात कीजिए। आपने जानकारी दी है तो मैं बात करता हूं। यह छापने वाली बात नहीं है। ऐसा थोड़े ही होता है कि चेयरमैन अलग चलेगा और सचिव अलग चलेगा। मैं जानकारी लेकर पता करता हूं।

Home / Banswara / जिस कॉलेज की टीम ट्रायल में ही नहीं आई, यूनिवर्सिटी टीम में उसके खिलाड़ी का कर लिया चयन, प्रक्रिया पर उठे सवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो