scriptबांसवाड़ा : गांव-शहर में मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाया, लेकिन गोटियो ही मतदान नहीं कर पाया | Gotiyo could not vote in election at banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : गांव-शहर में मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाया, लेकिन गोटियो ही मतदान नहीं कर पाया

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाApr 30, 2019 / 01:56 pm

deendayal sharma

banswara

बांसवाड़ा : गांव-शहर में मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाया, लेकिन गोटियो ही मतदान नहीं कर पाया

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड मतदान हुआ। वहीं बांसवाड़ा जिले में गोटियो पात्र के जरिये मतदान का पैगाम फैलाया, लेकिन जब मतदान का मौका आया तो गोटिया ही मतदान नहीं कर पाया। दरअसल निर्वाचन विभाग और स्वीप प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जिले में पिछले एक माह से गोटियो को पात्र बनाकर मतदान का संदेश फैलाया जा रहा था।
बांसवाड़ा : पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर रही वोटिंग, बांसवाड़ा-डूंगरपुर में शाम 6 बजे तक 71.93 फीसदी रहा मतदान

सोमवार को मतदान के दौरान बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा में आदर्श मतदान केन्द्र पर सुबह छह बजे से गोटिया बना विट्ठल पिता नाथू ढोल ही बजाता रहा। उसने लोकतंत्र के जश्न का माहौल बनाया। शाम साढ़े छह बजे बाद वह अपने गांव नौगामा पहुंचा और वहां पर मतदान केन्द्र पर पहुंचा तो उसे प्रवेश ही नहीं दिया गया और वह वोट देने से वंचित रह गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो