script#राजस्थान_का_रण : गोविंद गुरु किसी पार्टी के नहीं, वो ऐसी हस्ती रहे जिन्होंने जलियांवाला बाग को भी हल्का कर दिया- कटारिया | Govind Guru is not from any party | Patrika News
बांसवाड़ा

#राजस्थान_का_रण : गोविंद गुरु किसी पार्टी के नहीं, वो ऐसी हस्ती रहे जिन्होंने जलियांवाला बाग को भी हल्का कर दिया- कटारिया

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाOct 02, 2018 / 02:21 pm

Varun Bhatt

banswara

#राजस्थान_का_रण : गोविंद गुरु किसी पार्टी के नहीं, वो ऐसी हस्ती रहे जिन्होंने जलियांवाला बाग को भी हल्का कर दिया- कटारिया

बांसवाड़ा. गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कांगे्रस पर निशाना साधते हुए कहा है कि गोविंद गुरु किसी पार्टी के नहीं हैं। वो ऐसी हस्ती रहे जिन्होंने जलियांवाला बाग को भी हल्का कर दिया। जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत शहरी सौन्दर्यीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि वे पहले मानगढ़ में हुए कार्यक्रम में आए थे। तब तत्कालीन सरकार ने कार्यक्रम की स्वीकृति नहीं दी थी। इस पर वहां अलग- अलग कार्यक्रम हुए। उन्होंने कहा कि गोविंद गुरु के नाम पर राजनीति करने वाले आम दिनों में उनका नाम तक नहीं लेते हैं। कटारिया ने कहा कि पहले जिले में सडक़ों की हालत खस्ता थी, लेकिन आज 90 फीसदी सडक़ें ठीक हैं। अब शहर में सडक़ों के लिए स्वीकृति दी है।
पट्टिका का अनावरण
गृहमंत्री ने प्रदेश में शैक्षिक विकास, तथा नई भर्तियों के लिए कोर्ट के स्टे हटवाने के संबंध में किए प्रयास की जानकारी दी। इसके बाद गृहमंत्री ने शिलान्यास की पट्टिका का अनावरण किया। राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि पूर्व में व्यापारियों के दल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और इसके बाद शहर की सडक़ों के लिए 15 करोड़ की घोषणा की गई। समारोह में विधायक नवनीतलाल निनामा, जीतमल खांट, पूर्व राज्यमंत्री भवानी जोशी, डेयरी चेयरमैन रूपेंग भाई, भाजपा नेता भगवतपुरी, ओम पालीवाल, सभापति मंजूबाला पुरोहित, उप सभापति महावीर बोहरा आदि मंचासीन रहे। संचालन नगर अध्यक्ष दीपक जोशी ने किया। जिला, नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व पार्षदों ने उनका स्वागत किया।
पूरा नहीं कर पाए संबोधन
समारोह में जब गृहमंत्री संबोधन दे रहे थे, उसी दौरान शहर में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी के खिलाफ निकाली गई रैली वहां से गुजरी। इस पर उन्होंने यह कहते हुए भाषण रोक लिया कि रैली में शामिल लोग क्या उनसे मिलना चाहते हैं। इसके बाद पंचाल समाज के प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री को ज्ञापन दिया। ज्ञापन लेने के बाद कटारिया ने सीधे पट्टिका का अनावरण कर दिया।
यह होगा काम
खाटूश्याम मंदिर से अंबेडकर सर्किल तक 1.20 किमी लंबी सडक़ की चौडाई सात से बढ़ाकर दस मीटर की जाएगी और पूरी चौड़ाई में डामरीकरण के साथ दोनों ओर इंटरलॉकिंग ब्लॉक लगाए जाएंगे। अंबेडकर सर्किल से हॉस्पिटल चौराहा तक 0.40 किमी लंबी सडक़ की पूरी चौड़ाई में डामरीकरण कर इंटरलॉकिंग ब्लॉक लगाए जाएंगे। हॉस्पिटल चौराहे से कस्टम चौराहे तक 1.20 किमी लंबी सडक़ के डामरीकरण तथा कस्टम चौराहा से वीरांगना टॉकिज तक 0.92 किमी लंबी सडक़ का डामरीकरण कार्य नेशनल हाईवे की ओर से कराया जाएगा। वीरांगना टॉकिज से पुराना चुंगी नाका तक 1.53 किमी लंबी सात मीटर की सडक़ को चौड़ी कर 14 मीटर किया जाएगा। बीच में डिवाइडर बनाए जाएंगे और किनारे पर इंटरलॉकिंग ब्लॉक लगाए जाएंगे। इसी प्रकार महाराणा प्रताप सर्किल से कागदी पिकअप वियर तक 4.30 किमी लंबी सडक़ पर नए डिवाइडर का कार्य, दोनों ओर इंटरलॉकिंग ब्लॉक तथा आवश्यकता अनुसार नाली निर्माण कराया जाएगा। इन कार्यों को दस माह में पूर्ण कराया जाएगा।
कुशलगढ़ में तीन कार्यों का शिलान्यास
इधर, कुशलगढ़ में गृहमंत्री ने चुडादा चौराहे पर 10 करोड़ की लागत से चुड़ादा चौराहे से जालिमपुरा तक टू-लेन सडक़ निर्माण, 2 करोड़ 55 लाख की लागत से रतलाम रोड पर बनने वाले झेर पुलिया व कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 399 गांवों एवं 395 ढाणियों में पेयजल के लिए माही बांध से पानी पहुंचाने की 800 करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा के शासन में विकास कार्य का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर प्रहार किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने की।

Home / Banswara / #राजस्थान_का_रण : गोविंद गुरु किसी पार्टी के नहीं, वो ऐसी हस्ती रहे जिन्होंने जलियांवाला बाग को भी हल्का कर दिया- कटारिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो