scriptबांसवाड़ा में मेघ मेहरबान, भूंगड़ा में पांच, दानपुर में तीन इंच बारिश, माही बांध में जल की आवक शुरू | heavy rain in banswara monsoon latest update in rajasthan | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में मेघ मेहरबान, भूंगड़ा में पांच, दानपुर में तीन इंच बारिश, माही बांध में जल की आवक शुरू

जिले में शुक्रवार को भी दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा

बांसवाड़ाJul 05, 2019 / 04:45 pm

Varun Bhatt

banswara

बांसवाड़ा में मेघ मेहरबान, भूंगड़ा में पांच, दानपुर में तीन इंच बारिश, माही बांध में जल की आवक शुरू

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा जिले में मेघ मेहरबान हो गए हैं। शुक्रवार को तडक़े से हल्की वर्षा आरंभ हुई जो साढ़े सात बजे तक चली। इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे बूंदाबांदी का दौर फिर शुरू हुआ। जिले के कुशलगढ़ में भी तेज बारिश से दिन की शुरुआत हुई। इधर, जिले में सर्वाधिक पांच इंच बारिश भूंगड़ा कस्बे में दर्ज की गई।
monsoon 2019 : रातभर बरसे बादलों ने बांसवाड़ा को किया तरबतर, दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा बारिश का दौर

नियंत्रण कक्ष के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे समाप्त बीते 24 घंटे में भूंगड़ा में 127 मिलीमीटर, सल्लोपाट में 90 मिमी, दानपुर में 75, कुशलगढ़ में 71, घाटोल व गढ़ी में 45-45, शेरगढ़ व जगपुरा में 44, बांसवाड़ा में 40, केसरपुरा में 38, सज्जनगढ़ में 36, अरथूना में 23, बागीदौरा में 20 और लोहारिया में 14 मिमी बारिश हुई। उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में भी जल आवक शुरू हो गई। गुरुवार को बांध का जलस्तर 267.95 मीटर था जो शुक्रवार को बढकऱ 268.80 मीटर हो गया है। बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है।

Home / Banswara / बांसवाड़ा में मेघ मेहरबान, भूंगड़ा में पांच, दानपुर में तीन इंच बारिश, माही बांध में जल की आवक शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो