scriptबांसवाड़ा : लोगों तक सुख-दुख की खबरें पहुंचाने वाले डाक विभाग के हाल बेहाल, कार्मिकों की कमी से बढ़ रहा काम का बोझ | increasing work load on postal empioyees shoulders | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : लोगों तक सुख-दुख की खबरें पहुंचाने वाले डाक विभाग के हाल बेहाल, कार्मिकों की कमी से बढ़ रहा काम का बोझ

बांसवाड़ा. लोगों तक सुख दुख की खबरें पहुंचाने वाले और उनके रोजमर्रा के काम में मददगार डाक विभाग के कार्मिकों के सुख दुख की किसी को सुध नहीं है। दिन ब दिन काम का बढ़ता बोझ और इसे ढोने वाले कंधों की संख्या में निरंतर कमी के चलते मौजूदा कामिक तय घंटों से ज्यादा काम करने को मजबूर हैं, लेकिन न सरकार को चिंता है और न विभाग के आला अफसरों को।

बांसवाड़ाJan 02, 2020 / 02:49 pm

Sudhir Bile Bhatnagar

बांसवाड़ा : लोगों तक सुख-दुख की खबरें पहुंचाने वाले डाक विभाग के हाल बेहाल, कार्मिकों की कमी से बढ़ रहा काम का बोझ

बांसवाड़ा : लोगों तक सुख-दुख की खबरें पहुंचाने वाले डाक विभाग के हाल बेहाल, कार्मिकों की कमी से बढ़ रहा काम का बोझ

कुछ ऐसे ही हाल है बांसवाड़ा- डूंगरपुर डाक मंडल के। वर्तमान में कर्मचारियों की उपलब्धता को लेकर पोस्टमास्टर से लेकर डाकिये तक की श्रेणी में संकट है। पोस्टमास्टर कार्यवाहक है तो अन्य वर्ग के पद भी आधे से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। पोस्टमैन, सुपरवाइजर, क्र्लक, मेल गार्ड, मेल मैन, एमएमएस, एमटीएस, जीडीएस, और सहायकों का टोटा है। इसके चलते डाककर्मियों को अपने खुद के काम करने में ही परेशानी आ रही है, लेकिन उन्हें पासपोर्ट आफिस और इंडियन पोस्ट पैमेंट बैंक जैसी नई सेवाओं में झोक रखा है। इसके बाद आधार कार्ड का काम शुरू करने का दबाव है, जो कार्मिकों की कमी के कारण ही अब तक शुरू नहीं हो पाया है। एक एक कार्मिक डाक सहायक, पार्सल बाबू, कम्पलेंट ब्रांच सहित अन्य काम कर रहा है।12-12 घंटे ड्यूटी देने को मजबूर स्टाफ के टोटेके बीच कुछ कार्मिकों को डेपुटेशन पर अन्य काम में लगा देने सेे शेष कार्मिकों पर काम का बोझ इतना बढ़ गया है कि वे इसे पूरा करने के लिए 12- 12 घंंटे ड्यूटी देने को मजबूर हैं। एक एक कार्मिक को तीन से चार तक काम करने पड़ रहे हैं। अवकाश मंजूर कराने में भी परेशानी हो रही है। इससे कार्मिक तनाव से भी ग्रसित हो रहे हैं।शहर बढ़ा, डाकिये घटेशहरी क्षेत्र का विस्तार होने और आबादी बढाऩे के साथ डाक पहुंचाने का दायरा व्यापक हो गया है। एक हजार से ज्यादा तो केवल रजिस्टर्ड डाक का ही रोज वितरण करना हो रहा है। इसके अलावा साधारण डाक का वितरण अलग है, लेकिन डाकिये के दस पदों में से चार खाली पड़े हैं। छह डाकिये जैसे तैसे डाक वितरण कर रहे हैं। नेट कनेक्टीवी की समस्याविभाग के काम काज में नेट कनेक्टीवी की भी समस्या आ रही है। डाक कर्मियों पर नए साफ्टवेयर दे दिए लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।डाकर्मियों की आठ को एक दिन की हड़तालबांसवाड़ा. पोस्टल ज्वाइंट काउंसिल के आह्वान पर अपनी 25 सूत्री मांगों को लेकर डाक कर्मचारी आठ जनवरी को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी सघ के बांसवाड़ा-डूंगरपुर मंडल सचिव राम सिंह मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नई पेशन स्कीम समाप्त करना इस हड़ताल के पीेछे प्रमुख मांग है। इसके अलावा विभाग में कार्मिकों की भारी कमी के बावजूद तरह तरह के काम लादे जा रहे हैं। उन्होने बताया कि पच्चीस सूत्री मांगों में कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशें लागू करने, जीडीएस को सिविल सेवक का दर्जा देने, डाक विभाग में सभी संवर्ग के खाली पदों को भरने, पोस्टल और आरएमएस में पांच दिन का सप्ताह लागू करने सहित 25 मांगे हैं, जिन्हें लेकर कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर हैं।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : लोगों तक सुख-दुख की खबरें पहुंचाने वाले डाक विभाग के हाल बेहाल, कार्मिकों की कमी से बढ़ रहा काम का बोझ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो