scriptविधानसभा में गूंजा बच्चों को गिरवी रखने का मुद्दा, चौरासी विधायक और नेता प्रतिपक्ष बोले- ‘ऐसी घटनाएं राजस्थान पर धब्बा’ | Issue of pledging children in Rajasthan | Patrika News
बांसवाड़ा

विधानसभा में गूंजा बच्चों को गिरवी रखने का मुद्दा, चौरासी विधायक और नेता प्रतिपक्ष बोले- ‘ऐसी घटनाएं राजस्थान पर धब्बा’

राजस्थान को शर्मसार कर रही बच्चे गिरवी रखने की घटनाएं, चौरासी विधायक ने उठाया मुद्दा

बांसवाड़ाJul 10, 2019 / 04:51 pm

Varun Bhatt

banswara

विधानसभा में गूंजा बच्चों को गिरवी रखने का मुद्दा, चौरासी विधायक और नेता प्रतिपक्ष बोले- ‘ऐसी घटनाएं राजस्थान पर धब्बा’

बांसवाड़ा. वागड़ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में जनजाति बच्चों को गिरवी रखने का मामला विधानसभा में उठा। चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं पूरे राजस्थान को शर्मसार करने वाली है। सरकार को इस बात पर चिंतन करना होगा कि आखिर ऐसी घटनाएं हो क्यों रही हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ परिवारों को मिल नहंीं रहा है। बच्चों का मां-बाड़ी केंद्र, आंगनवाड़ी में नामांकन में कागजी हैं और बच्चे गडरियों के पास गिरवी हंैं। ऐसे में इन मामलों की रोकथाम के लिए सरकार को कठोर कार्रवाई करनी होगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर योजनाओं के सही क्रियान्वयन को लेकर प्रशासन को भी पाबंद करना होगा। विधायक रोत ने कहा कि मां-पिता को बच्चों को गिरवी रखने का शौक नहीं हैं। इसके पीछे मजबूरी है। योजनाओं को लागू करने के मामले में सरकारी आंकड़े भले अच्छे हों, लेकिन धरातल पर स्थिति जुदा है। रोत ने योजनाओं के सही क्रियान्वयन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी सरकार से जवाब मांगा।
Rajasthan Budget 2019 : वागड़ को मिली सौगात, बेणेश्वर धाम पर पुल और तलवाड़ा हवाई पट्टी का होगा अपग्रेशन, सागवाड़ा में खुलेगा उत्कृष्ट कॉचिंग सेंटर

मिठाई में भी फर्जीवाड़ा
विधायक रोत ने बताया कि पिछली सरकार ने मां-बाड़ी केंद्र पर 700 रुपए की मिठाई देने की बात कही थी, लेकिन धरातल पर बच्चों को कुछ नहीं दिया गया। फर्जीवाड़ा किया जाता है। योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है।
राजस्थान पर एक धब्बा
इधर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी रोत की बात का समर्थन करते हुए कहा कि 70 वर्ष के बाद भी छोटे बच्चों को परिवार चलाने के लिए गिरवी रखने की घटनाएं विचारणीय हैं। ऐसी घटनाएं पूरे राजस्थान पर धब्बा है। इसे रोकने के लिए सभी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर गंभीरता से पहल करनी होगी। इस दौरान गिरवी रखे गए बच्चों के संबंध में दर्ज जानकारियां भी पेश की गई।
2 करोड़ की लागत से बना पुल आवागमन के 8 दिनों में धंसा, पहली बारिश में खुल गई गुणवत्ता की पोल, लोगों में आक्रोश

बालश्रमिकों के परिजनों से मिले बाल संरक्षण आयोग सदस्य
दो दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा आए राजस्थान बाल संरक्षण आयोग सदस्यों ने दूसरे दिन मंगलवार को घाटोल पंचायत समिति के चुडंई गांव का दौरा किया, जहां सदस्य डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या एवं विजेंद्र सिंह ने एक वर्ष के बालश्रम अनुबंध पर परिजनों के द्वारा गडरियों को दिए गए बच्चों के माता-पिता से मुलाकात की। उन परिवारों से कारणों के बारे में जानकारी ली। सदस्यों से बातचीत के बाद परिजनों ने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे का आश्वासन दिया। इसके पश्चात सदस्यों द्वारा मां बाडी केंद्र एवं ंराजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जानकारी ली।

Home / Banswara / विधानसभा में गूंजा बच्चों को गिरवी रखने का मुद्दा, चौरासी विधायक और नेता प्रतिपक्ष बोले- ‘ऐसी घटनाएं राजस्थान पर धब्बा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो