scriptपर्यूषण महापर्व : जिनालयों में बही भक्ति सरिता, पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म दिवस मनाया | Jain society celebrates Paryushan festival | Patrika News
बांसवाड़ा

पर्यूषण महापर्व : जिनालयों में बही भक्ति सरिता, पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म दिवस मनाया

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाSep 19, 2018 / 02:41 pm

Varun Bhatt

banswara

पर्यूषण महापर्व : जिनालयों में बही भक्ति सरिता, पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म दिवस मनाया

बांसवाड़ा. घाटोल. पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म दिवस मनाया गया। सौरभ भइया ने प्रवचन में कहा कि सत्य वचन एक मीठा पकवान है लेकिन झूठ कभी सत्य नहीं हो सकता है। कम बोले पर जो भी बोले सत्य बोले तो इंसान कभी धोखा नहीं खा सकता है। मूलनायक भगवान के प्रथम कलश चढ़ाने का लाभ निहालचन्द्र परिवार को मिला रात्रि में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान दीपेश लालावत, पिन्टूभाई, विपिन वगेरीया, विशाल उकावत, शीतल जैन, जुगनू कोठारी, वैभव घाटलिया, प्रवीण पारसोलिया, विमल लालावत आदि उपस्थित रहे।
परतापुर. दिगम्बर जैन समाज परतापुर ने उत्तम सत्य धर्म दिवस मनाया। प्रवक्ता संजय एन दोसी ने बताया कि भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा जयप्रकाश पंचोरी, विपूल अशोक एवं प्रकाश दोसी परिवार ने की। भगवान पुष्पदंत की पूजा के बाद रमेश गांधी, मोहित प्रकाश एवं सागरमल पंचोरी ने सरोज दीदी एवं कुसुम दीदी के सान्निध्य में निर्वाण लाडू चढ़ाया। 18 तपस्वियों ने उपवास व्रत धारण किया गया है। इसी तरह आदिनाथ कॉलोनी में सुरेन्द्र देवडिय़ा एवं दिलीप पिण्डारमिया ने भगवान की आदिनाथ की शांतिधारा की। अनिल डी शाह ने बताया कि पं. शैलेन्द्र शास्त्री के निर्देशन में नित्य, पंचमेरु, सोलह कारण, दशलक्षण पूजन किया गया।
सरिता दीदी ने तत्वार्थ सूत्र के दस अध्यायों का वाचन किया। विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई। आंजना गांव में पर्यूषण महापर्व के तहत पहली बार एक 12 वर्षीय गौरव जैन ने पांच उपवास व्रतधारण किए। जिसका मंगलवार को दिगम्बर जैन मंदिर आंजना में समाजजनों ने अभिनंदन किया। प्रवक्ता राहुल शाह ने बताया कि मंदिर में सुबह जयंतीलाल जैन ने शांतिधारा की। आनन्दपुरी. पयूर्षण महापर्व के तहत स्थानीय दिगम्बर जैन मन्दिर में उत्तम धर्म दिवस मनाया गया। अभिषेक व शान्ति धारा चमेली देवी मनोहरलाल परिवार नौगामा ने की। इस मोके पर प्रवीण जैन, लक्ष्मीलाल, हरिश, जैन, नरेश, संजय नानावटी मौजूद रहे।
चंदूजीका गड़ा. दिगम्बर जैन समाज ने उत्तम सत्य धर्म दिवस मनाया। इसमें विशाल शास्त्री ने श्रावकों से कषायों को त्यागने व सत्य मार्ग का अनुसरण करने की सीख दी। श्रीजी का अभिषेक कांतिलाल शाह परिवार, शांतिधारा नथमल नायक परिवार एवं आरती का लाभ संजय जैन परिवार को मिला। खमेरा. दिगम्बर जैन समाज की ओर से मंगलवार को उत्तम सत्य धर्म दिवस मनाया। चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान का पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा एवं विविध धार्मिक आयोजन हुए। इस दौरान सूरजमल वोरा, राजमल किकावत, जयंतीलाल कलावत, राजमल तोलावत, कांतिलाल बोहरा, विनोद तोलावत, हंसमुख आदि मौजूद रहे।

Home / Banswara / पर्यूषण महापर्व : जिनालयों में बही भक्ति सरिता, पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म दिवस मनाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो