scriptबांसवाड़ा : राजस्थान पत्रिका और लीयो कॉलेज के बीच रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में लीयो बना विजेता | Leo College Wins Cricket Match | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : राजस्थान पत्रिका और लीयो कॉलेज के बीच रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में लीयो बना विजेता

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाDec 24, 2018 / 01:16 pm

Dinesh Kumar Tamboli

banswara

बांसवाड़ा : राजस्थान पत्रिका और लीयो कॉलेज के बीच रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में लीयो बना विजेता

बांसवाड़ा. टीम लीयो और टीम राजस्थान पत्रिका के बीच रविवार को लीयो कॉलेज के खेल मैदान में मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में लीयो टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। टीम पत्रिका के कप्तान बृजेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 15 ओवर में टीम पत्रिका ने 85 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक गजेंद्र पाटीदार ने 24 व वरूण भट्ट ने 12 रन बनाए। जवाब में टीम लीयो ने मनीष वसीटा (रिटायर हर्ट) के 33 व जय त्रिवेदी के 19 रन की मदद से जीत दर्ज की। मैच अंतिम ओवर में रोमांचक हो गया। अंतिम छह गेंदों में नौ रन बनाने थे, लेकिन दो अतिरिक्त रन मिलने से टीम लीयो के लिए लक्ष्य आसान हो गया और मनीष ने मारकर दो गेंद शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी। वे मैन ऑफ मैच रहे। मैच के उपरांत अतिथियों ने विजयी टीम के कप्तान मनीष त्रिवेदी को स्मृति चिह्न प्रदान किया।
रंगारंग रहा ‘वेलकम फेस्टा’
बांसवाड़ा. लीयो कॉलेज की ओर से प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की फ्रेशर पार्टी वेलकम फेस्टा – 2018 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि साहित्यकार हरीश आचार्य व विशिष्ट अतिथि रितेश जैन रहे। कॉलेज निदेशक मनीष त्रिवेद ने बताया कि कार्यक्रम में कॉलेज की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साह से पारम्परिक नृत्य, वेस्टर्न डांस, प्रेरक नाटक, कॉमेडी शो आदि की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मिस्टर व मिस लीयो प्रतियोगिता हुई। इसमें ६८ छात्राओं व ८३ छात्राओं ने हिस्सा लिया। निर्णायक मनीष नागर, डा. दर्शना त्रिवेदी, हीना जैन, डा. ललित चौधरी, डा. मुकेश प्रजापत ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन व बौद्धिक क्षमता के आधार पर चयन किया। इसमें प्रथम वर्ष वाणिज्य के पूर्वांग भटेवरा मिस्टर लीयो व प्रीतिराजसिंह सिसोदिया मिस लीयो चुनी गई। यश पंचाल मिस्टर टेलेंट व सृष्टि जैन मिस टेलेंट तथा बेस्ट कॉस्टयूम में भव्यसिंह राजपूत व इशिका जैन विजेता रहे। अतिथियों, निदेशक सहित अधिवक्ता लक्ष्मीकांत त्रिवेदी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। संचालन विनीत याज्ञिक ने किया। आभार अजय पांडे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रबंधक कमल पण्ड्या, चिराग पण्ड्या, मनोज दवे, हिरन देव, युगांत, प्रवीण पटेल, रीना उपाघ्याय, सोनाली बेहरानी, लक्ष्मण यादव सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : राजस्थान पत्रिका और लीयो कॉलेज के बीच रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में लीयो बना विजेता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो