scriptबांसवाड़ा : पंचायत चुनाव में हार के बाद पत्थरबाजी और आगजनी का मुख्य आरोपी फरार, बेटा सहित 24 जने गिरफ्तार | main accused of stone pelting and arson escaped in panchayat election | Patrika News

बांसवाड़ा : पंचायत चुनाव में हार के बाद पत्थरबाजी और आगजनी का मुख्य आरोपी फरार, बेटा सहित 24 जने गिरफ्तार

locationबांसवाड़ाPublished: Jan 20, 2020 01:19:33 pm

Submitted by:

deendayal sharma

Sarpanch Election in Rajasthan 2020 : कंठाव में बूथ पर हमले, पत्थरबाजी और आगजनी का मामला

बांसवाड़ा : पंचायत चुनाव में हार के बाद पत्थरबाजी और आगजनी का मुख्य आरोपी फरार, बेटा सहित 24 जने गिरफ्तार

बांसवाड़ा : पंचायत चुनाव में हार के बाद पत्थरबाजी और आगजनी का मुख्य आरोपी फरार, बेटा सहित 24 जने गिरफ्तार

बांसवाड़ा. जिले के घाटोल ब्लॉक के कंठाव मतदान केंद्र पर पंचायत चुनाव के बाद हमले, पत्थरबाजी और आगजनी करने के मामले में इलाका छोड़ भागे मुख्य आरोपी दिलीप उर्फ दलजी पुत्र हीरा बुझ का रविवार शाम तक कुछ पता नहीं चला। इस बीच, निरोधात्मक कार्रवाई के तहत पकड़े गए दलजी के बेटे बरमा, उसके बुझ परिवार के काका-बाबा सहित 30 लोगों को पुलिस एसडीएम कोर्ट में पेश कर पाबंद कराया। बाद में इनमें से 6 महिलाओं को छोड़ते हुए 24 जनों को पुलिस ने मूल प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि शुक्रवार रात कंठाव में सरपंच पद पर महिला जीवादेवी की जीत के बाद अपनी सुरक्षा में मोबाइल पार्टी उन्हें घर छोडऩे जा रही थी। इसी बीच, पीछे चुनाव हारे दलजी और उसके 200 से ज्यादा समर्थकों ने बूथ पर धावा बोल दिया था। पथराव, आगजनी पर मतदान दल के साथ मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्कूल के कमरों में बंद होना पड़ा। इसके बाद मोबाइल पार्टी लौटी, तो जवान बाहर आए लेकिन हमलावर फिर सक्रिय हुए और दोबारा पथराव किया। इसमें आठ पुलिसकर्मी घायल हुए। मामले को लेकर आरओ गेहरीलाल कटारा की रिपोर्ट पर पुलिस ने बूथ पर हमले, बलवा, पथराव, आगजनी कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया। पुलिस ने दूसरे दिन तीस लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन मुख्य आरोपी समेत वारदात में बड़ी संख्या में शामिल लोग गांव से पलायन कर गए। इसके चलते उपसरपंच के चुनाव के दौरान बहुत कम लोग नजर आए। सीआई चैलसिंह ने बताया कि वारदात के बाद दो दिन से बड़ी संख्या में लोग पलायन करने से गांव सूना सा हो गया है। पुलिस ने रविवार को 24 लोगों को मूल प्रकरण में गिरफ्तार किया है। मामले में आगे तहकीकात जारी है।मुख्य आरोपी के घर लटका तालारविवार को भी दिनभर मुख्य अरोपी दलजी के घर ताला लटका रहा बाड़े में करीब तीन चार बकरियां एवं पशु बांधे हुए थे। मुख्य आरोपी के घर पत्रिका संवाददाता पहुंचा, तो बस्ती एवं आसपास के लोग घर छोडकऱ भाग निकले। पूरी बस्ती मेें दशहत का माहौल है। उपसरपंच के घर भी पथरावकंठाव नवनिर्वाचित उपसरपंच महिपाल कटारा के घर भी अपराधियों ने पथराव किया। महिपाल ने बताया कि उसे जान से मारने कि धमकी दी। ऐसे में विवाद के डर से स्वयं दो दिन से घर छोडकऱ रिश्तेदार के यहां पनाह लिए हुए है। हालांकि उसने अब तक थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी। गांव में सन्नाटा, निजी वाहनों से ढूंढ रही पुलिसघटनाक्रम के बाद से गांव के कुछ मोहल्लों में पूरी तरह सन्नाटा है। हालांकि आसपास के इलाके में भी आरोपी दिखलाई नहीं दे रहे, लेकिन पुलिस भी विभागीय वाहन पहुंचने पर हाथ नहीं आने के अंदेशे से निजी वाहनों से इनकी तलाश में है। रविवार को खुद सीआई चेलसिंह निजी वाहन से घाटोल कस्बे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो