scriptबांसवाड़ा : नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से ऐंठे लाखों रुपए, रिपोर्ट देने पर पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस | Millions of rupees made from women in the name of getting jobs | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से ऐंठे लाखों रुपए, रिपोर्ट देने पर पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस

Banswara Crime News : परेशान महिलाओं ने एसपी के दफ्तर पहुंचकर लगाई गुहार

बांसवाड़ाJul 10, 2020 / 05:31 pm

mradul Kumar purohit

बांसवाड़ा : नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से ऐंठे लाखों रुपए, रिपोर्ट देने पर पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस,बांसवाड़ा : नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से ऐंठे लाखों रुपए, रिपोर्ट देने पर पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस

बांसवाड़ा : नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से ऐंठे लाखों रुपए, रिपोर्ट देने पर पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस,बांसवाड़ा : नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से ऐंठे लाखों रुपए, रिपोर्ट देने पर पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस

बांसवाड़ा. जिले के सदर इलाके में कुछ महिलाओं को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने और बच्चों को शिक्षक प्रशिक्षण दिलाने के नाम पर झांसा देकर एक जने ने लाखों रुपए ऐंठ लिए। धोखे के आभास पर महिलाओं ने थाने में रिपोर्ट दी, तो पुलिस ने केस दर्ज किए बगैर फौरी कार्रवाई कर दी। इससे आहत महिलाओं ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर आपबीती बताई। मामले में जानामेड़ी निवासी काजल कंवर पत्नी गजेंद्रसिंह ने परिवाद भी दिया। इसमें बताया कि उसके और रीनाकुंवर शिवानी आदि के साथ सालिया निवासी लोकेश उर्फ लालसिंह पडियार पुत्र गामेंग ने धोखाधड़ी की।
बांसवाड़ा : सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद रातोंरात एमजी अस्पताल से तांबा-पीतल का कीमती सामान चोरी

इसकी भनक पर 3 जुलाई को वे आरोपी के पास गए तो उसने गाली-गलौज की और तेश में आकर क्रिकेट का बल्ला उठाकर उससे मारपीट की। मौके से जैसे-तैसे बचकर वे लौटे और सदर थाने जाकर चोटें बताकर रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। पांच दिन बाद रीना के पति शक्तिसिंह के थाने जाकर एफआईआर की प्रति मांगी, तब बताया गया कि आरोपी को छह माह के लिए पाबंद करवाया गया है। पीडि़ताओं ने बताया कि उसके बाद से आरोपी उनके घर के आसपास चक्कर लगाकर अपनी पहुंच बताते हुए धमका रहा है। दूसरी ओर, प्रकरण में सदर सीआई रोहितकुमार का कहना है कि मामला लेन-देन का था, जिसमें महिलाएं सालिया गईं और कथित मारपीट हुई। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर पाबंद करवाया गया। नया परिवाद दिया है, तो मिलने पर जांच कराई जाएगी।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से ऐंठे लाखों रुपए, रिपोर्ट देने पर पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो