scriptबांसवाड़ा : त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन के बाद राज्यमंत्री बामनिया ने गोसंत से की मुलाकात, गोशालाओं पर दिया यह बड़ा बयान | Minister of State Arjun Bamaniya in Tripura Sundari temple | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन के बाद राज्यमंत्री बामनिया ने गोसंत से की मुलाकात, गोशालाओं पर दिया यह बड़ा बयान

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाJan 02, 2019 / 02:00 pm

deendayal sharma

banswara

बांसवाड़ा : त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन के बाद राज्यमंत्री बामनिया ने गोसंत से की मुलाकात, गोशालाओं पर दिया यह बड़ा बयान

बांसवाड़ा. उमराई/तलवाड़ा. राज्मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने मंगलवार को त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में धोक लगाई। पं. राजेश त्रिवेदी, नरेन्द्र आचार्य व निकुंज मोहन पण्ड्या ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराई। पंचाल समाज चौदह चोखरा के अध्यक्ष दिनेश पंंचाल, मंदिर व्यवस्थापक जागेश पंचाल, भगवती भाई पंचाल व बंसीलाल पंचाल ने मंंत्री कप दुपट्टा ओढ़ाकर व मां की तस्वीर भेंंट कर स्वागत किया। मंत्री का उनके ससुराल बिला डूंगरी में ग्र्रामीणोंं ने स्वागत किया। केवडिया, कोठारा आदि गांवों में भी स्वागत हुआ। द्वारिकाधीश गो-शाला में गोपूजन किया व गो ग्रास खिलाया गया। वहीं गो-संत रघुवीर दास महाराज के आश्रम मेेंं पादूका पूजन किया। यहां बामनिया ने गोसंत से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
Video : नए साल के पहले दिन अधिकारियों की बैठक में बोले राज्यमंत्री बामनिया- ‘काम में दोस्ती-परिचय नहीं चलेंगे, व्यवस्थाएं सुधार लें’

संत ने कहा कि जिले में एक ऐसी गोशाला हो जिसमें जिलेभर की गायोंं का रख रखाव हो औी राष्ट्रीय पशु के रूप पूजा माना जााए। जिले में खुुलने वाली गोशालाओं पर प्र्रशासन की पैनी निगाह रहे ताकि इनकी रक्षा व सुरक्षा का प्रबंध व्यवस्थित हो। देशप्रेम, राष्ट्रभक्ति, धर्म व राजनीति से परे गोवंश के संरक्षण की भावना होनी चाहिए। इसके लिए गोभक्तों को भी साथ देना होगा। देव कृपा वाटिका के सदस्यों, आमलिया दादागणेश मंदिर के परिसर में गणेश विकास समिति व शिखर प्रतिष्ठा समिति के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस मौके पर सरपंच रमेशचंद्र डिण्डोर, कचरू भाई जोशी, ध्रुवशंकर, गिरीश उपाध्याय, बालकृष्ण त्रिवेदी, महेश त्रिवेदी, विष्णु कुमार रावल, योगेश द्विवेदी, विपिन त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।
Video: राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया ने पूर्व सीएम हरिदेव जोशी के बारे में दिया बड़ा बयान, सुनकर जनता की उम्मीदें चढ़ी परवान

ब्राह्मण महासभा ने किया मंत्री बामनिया का स्वागत
बांसवाड़ा. ऑल इण्डिया ब्राह्मण फैडरेशन एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से मंगलवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं उद्योग विभाग स्वतंत्र प्रभार मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया का मंत्री बनने के बाद पहली बार बांसवाड़ा आगमन पर स्वागत किया गया। महासभा के प्रचार महामंत्री विजयकृष्ण वैष्णव ने बताया कि जिलाध्यक्ष चन्दूलाल उपाध्याय, जिला प्रमुख महामंत्री महेश पण्ड्या, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक भट्ट, जिला संगठन मंत्री दिनेश पण्ड्या, एन द्विवेदी आदि प्रतिनिधियों ने बामनिया का माल्यार्पण किया तथा शॉल ओढ़ाई। इस दौरान कई समाजों के प्रतिनिधि व पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन के बाद राज्यमंत्री बामनिया ने गोसंत से की मुलाकात, गोशालाओं पर दिया यह बड़ा बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो