scriptबांसवाड़ा : मेट्रिमोनियल वेबसाइट से हुई पहचान, फिर मुलाकात के बहाने युवक ने युवती से ठगे 35 हजार रुपए | money cheated from banswara woman by unknown person | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : मेट्रिमोनियल वेबसाइट से हुई पहचान, फिर मुलाकात के बहाने युवक ने युवती से ठगे 35 हजार रुपए

Matrimonial Fraud In Rajasthan : एयरपोर्ट की अफसर के नाम से अज्ञात महिला से करवाई बात

बांसवाड़ाFeb 14, 2020 / 01:28 pm

deendayal sharma

बांसवाड़ा : मेट्रिमोनियल वेबसाइट से हुई पहचान, फिर मुलाकात के बहाने युवक ने युवती से ठगे 35 हजार रुपए

बांसवाड़ा : मेट्रिमोनियल वेबसाइट से हुई पहचान, फिर मुलाकात के बहाने युवक ने युवती से ठगे 35 हजार रुपए

बांसवाड़ा. शहर की एक युवती से मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर संपर्क के बाद एक जने ने झांसा देकर किसी दूसरे के खाते में 35 हजार रुपए डलवा दिए। एयरपोर्ट पर रोके जाने की बात कहकर अज्ञात महिला से बात कराने से युवती ने विश्वास कर लिया। नतीजे में उसे धोखा मिला और फिर फोन नंबर बंद हो गए। वाकये को लेकर ठगी की शिकार युवती ने कोतवाली में रिपोर्ट दी। पेशे से शिक्षिका युवती ने रिपोर्ट में बताया कि एक साइट के जरिए उसका संपर्क यश अग्रवाल नाम के युवक से हुआ। यश ने खुद को एनआरई बताया और लंदन से शादी की बात करने जल्द आना बताया। उसके बाद 12 फरवरी को उसका कॉल आया, जिसमें उसने एयरपोर्ट से बोलना बताया। साथ ही जानकारी दी कि उसे यहां रोक दिया गया है और उसके पास मौजूद डॉलर को रुपए में बदलने के लिए 35 हजार रुपए फीस की जरूरत है। इसके बगैर उसे यहां से छोड़ा नहीं जाएगा। अपनी बात पर यकीन दिलाने के लिए यश ने एक महिला से बात कराई, जिसे उसने एयरपोर्ट की अफसर बताया। बाद में उसे अकाउंट डिपार्टमेंट के मैनेजर शानू नाम के शक्स के बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड और पेन कार्ड नंबर भेजे गए। इससे युवती झांसे में आ गई और अपने एसबीआई खाते से 15-15 और 5 हजार की तीन किस्तों में पैसे भेज दिए। इसके बाद युवती को फिर कॉल आया, जिसमें 60 हजार रुपए और मांगते हुए नहीं राशि नहीं भेजने तक यश को नहीं छोडऩे की चेतावनी दी गई। तब उसे धोखे का अहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकात की चेतावनी दी, तो एयरपोर्ट की कथित मैडम और यश दोनों ने ही फोन उठाने बंद कर दिए। युवती ने अपनी गफलत स्वीकार करते हुए सीआई भैयालाल से गुजारिश की कि वे इन ठगों का पता लगाकर कार्रवाई करें, जिससे भविष्य में किसी दूसरे के साथ ऐसी धोखाधड़ी नहीं हो। मामले पर सीआई ने जांच के निर्देश दिए हैं।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : मेट्रिमोनियल वेबसाइट से हुई पहचान, फिर मुलाकात के बहाने युवक ने युवती से ठगे 35 हजार रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो