scriptबांसवाड़ा में बारिश का दौर थमा, नवरात्रि में गरबों का माहौल जमा, पांचवे दिन होगी मां स्कंदमाता की आराधना | Navratri 2019 In Banswara Rajasthan, Garba on Navratri in Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में बारिश का दौर थमा, नवरात्रि में गरबों का माहौल जमा, पांचवे दिन होगी मां स्कंदमाता की आराधना

Navratri In Banswara : बांसवाड़ा में बारिश का दौर थमा, नवरात्रि में गरबों का माहौल जमा, पांचवे दिन होगी मां स्कंदमाता की आराधना

बांसवाड़ाOct 03, 2019 / 11:56 am

Varun Bhatt

बांसवाड़ा में बारिश का दौर थमा, नवरात्रि में गरबों का माहौल जमा, पांचवे दिन होगी मां स्कंदमाता की आराधना

बांसवाड़ा में बारिश का दौर थमा, नवरात्रि में गरबों का माहौल जमा, पांचवे दिन होगी मां स्कंदमाता की आराधना

तलवाड़ा/बांसवाड़ा. त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में बुधवार को कूष्माण्डा माता की आराधना में श्रद्धालु लीन रहे। वहीं गुरुवार को पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना के साथ गरबों का माहौल परवान पर होगा। पंचाल समाज चौदह चोखरा के निर्देशन में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ रात्रि को गरबा चौकों पर श्रद्धालु थिरकने लगे है। सुबह जय घोष के साथ मां की मंगला आरती में हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर मन्नते मांगी। पंडित निकुंजमोहन पण्डया ने बताया कि बुधवार को मां के दरबार में विशेष अनुष्ठानों में सिद्ध महालक्ष्मी श्रीगणेश का अनुष्ठान किया गया। जिसमें 444 बार तर्पण कर्म व 444 बार गणेश तर्पण सिद्ध महा लक्ष्मी तर्पण के साथ शक्ति खड्ग माला सहित विविध अनुष्ठान किए गए।
श्रद्धालुओं ने खेला गरबा : – लोहारिया. स्थानीय नव दुर्गा मंडल द्वारा वाद्य यंत्रों की संगत पर सर्व समाज के भक्तों द्वारा गरबा किया गया। मंडल अध्यक्ष देवीलाल मेवाड़ा ने बताया कि गरबा मंडल द्वारा तालाब को स्वच्छ रखने के लिए मूर्ति विसर्जन न कर पंच धातु की मूर्ति मंगाई है। अष्टमी पर रंगोली व भोज की व्यवस्था की जाएगी।
गरबा में लौटी रंगत : – बड़ोदिया. शारदीय नवरात्र पर कस्बे में मध्यरात तक डांडियों की खनक परवान पर है। तीन दिनों तक डांडियों में बरसात ने खलल डाली, पर लोगों के उत्साह में कमी नहीं आई। बुधवार को मौसम साफ रहा तो डांडिया रास परवान पर रहा। श्रीलक्ष्मीनारायण सेवा संस्थान एवं श्रीराम नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हिमानी पानेरी व मनीष टेलर की गायकी में लोगों ने मां के गरबो का आनंद लिया।

Home / Banswara / बांसवाड़ा में बारिश का दौर थमा, नवरात्रि में गरबों का माहौल जमा, पांचवे दिन होगी मां स्कंदमाता की आराधना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो