scriptबांसवाड़ा : भगवान भरोसे हमारा माहीडेम, लापरवाही इतनी कि कभी सैलाब आया तो बहा ले जाएगा हजारों जिंदगियां | Negligence in the safety of Mahi dam | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : भगवान भरोसे हमारा माहीडेम, लापरवाही इतनी कि कभी सैलाब आया तो बहा ले जाएगा हजारों जिंदगियां

संभाग के सबसे बड़े माही बांध की सुरक्षा में नजर आई पोल

बांसवाड़ाJul 13, 2018 / 01:25 pm

Ashish vajpayee

banswara

बांसवाड़ा : भगवान भरोसे हमारा माहीडेम, लापरवाही इतनी कि कभी सैलाब आया तो बहा ले जाएगा हजारों जिंदगियां

बांसवाड़ा : भगवान भरोसे हमारा माहीडेम, लापरवाही इतनी कि कभी सैलाब आया तो बहा ले जाएगा हजारों जिंदगियां

संभाग के सबसे बड़े माही बांध की सुरक्षा में नजर आई पोल
बांसवाड़ा. यूं तो संभाग का सबसे बड़ा डेम। हजारों लोगों की प्यास बुझाने और खेतों को लहलहाने में भरपूर योगदान, लेकिन बात जब इसकी सुरक्षा की आती है तो बांसवाड़ा को जीवनदान देने वाला यह माहीडेम हताश नजर आता है। सरकार और परियोजना के आला अधिकारियों की बेरुखी का शिकार माही बजाज सागर बांध की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है।
यह मिले हाल
गुरुवार दोपहर जब पत्रिका टीम ने सुरक्षा की पड़ताल की तो हालात बदतर मिले। बांध के गेट के निकट व गैलरी तक लोग घूमते नजर आए। यहां एक भी चौकीदार तैनात नहीं था। बांध के मुख्य गेट पर भी चौकीदार नदारद मिला। गेट खोल लोगों का आना-जाना बरकरार था। बांध के पास बनी चौकी में एक जवान तैनात था। किसी ने डेम को नुकसान पहुंचाया तो इस स्थिति में आए सैलाब को कोई रोक नहीं पाएगा।
कोई नहीं रोकता हमें
घूमने वालों से जब अन्दर जाने की बात की तो उन्होंने बताया कि कोई नहीं रोकता। हम तो सभी जगह घूम रहे हैं। एेसे में बांध को कोई नुकसान पहुंचा जाए, तो जिम्मेदार कौन होगा? यही नजारा बांध के पीछे वाले गेट का भी मिला।
सीसीटीवी भी खराब
माही बांध के मुख्य गेट और इसके अलावा दो अन्य गेटों में न तो सीसीटीवी कैमरा भी खराब होने की स्थिति में है। बांध के ऊपर लगे दो कैमरा काम कर रहे हैं।
बंद रहते हैं गेट
एसई जीतेंद्र वर्मा का कहना है कि वैसे तो हमेशा गेट बंद ही रहते हैं। संभवता कोई निरीक्षण के लिए गया होगा। इस कारण गेट खुले होंगे। डेम के ओवरफ्लो होने पर सुरक्षा के लिए गेटों पर पुलिसकर्मी भी तैनात करा दिया जाएगा। वैसे सुरक्षा के लिए वहां पुलिस चौकी भी है।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : भगवान भरोसे हमारा माहीडेम, लापरवाही इतनी कि कभी सैलाब आया तो बहा ले जाएगा हजारों जिंदगियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो