scriptराजस्थान में अब सिर्फ रसायन और कृषि स्नातक डीलर ही बेच सकेंगे कीटनाशी और उर्वरक, किसानों को मिलेगी सही जानकारी और… | Only graduate dealers will be able to sell pesticides and fertilizers | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान में अब सिर्फ रसायन और कृषि स्नातक डीलर ही बेच सकेंगे कीटनाशी और उर्वरक, किसानों को मिलेगी सही जानकारी और…

pesticides and fertilizers : केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश में ठोस पहल, कृषि विभाग ने डीलर्स के लिए शुरू किया 48 हफ्तों का प्रशिक्षण

बांसवाड़ाAug 07, 2019 / 03:45 pm

Varun Bhatt

banswara

राजस्थान में अब सिर्फ रसायन और कृषि स्नातक डीलर ही बेच सकेंगे कीटनाशी और उर्वरक, किसानों को मिलेगी सही जानकारी और…

बांसवाड़ा. प्रदेश में अब सिर्फ शिक्षित डीलर ही उर्वरक और कीटनाशी बेच सकेगा। यदि डीलर रसायन विज्ञान या कृषि पद्धति का प्रशिक्षित डीलर नहीं है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। लेकिन डीलर्स को राहत देने के लिए कृषि विभाग की ओर से उन्हें प्रशिक्षित करने की पहल की गई है। जिसके तहत बांसवाड़ा सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कवायद शुरू हो गई है।
ताकि मिले सके सही जानकारी
सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार की ओर से यह कदम इसलिए उठाया गया कि देश के किसानों को प्रारंभिक स्तर पर ही सही कृषि सामग्री उपलब्ध हो सके। जानकारों का मानना है कि चूंकि किसान उर्वरक और कीटनाशी की खरीदी डीलर से करता है, लेकिन सही कीटनाशी की जानकारी न तो किसान को होती है और न ही डीलर को। इससे अधिकांश किसान गलत कीटनाशी के इस्तेमाल के साथ सही मात्रा का उपयोग नहीं कर पाते और उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। इन समस्याओं के समाधान को लेकर ही विभाग की ओर से डीलर्स को प्रशिक्षित करने का कदम उठाया गया है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद डीलर को डिप्लोमा सर्टीफिकेट दिया जाएगा।
बांसवाड़ा में रक्षाबंधन पर मिलावट रोकने का अभियान, मिठाई से लेकर नमकीन पर रहेगी विभाग की पैनी नजर

यह शिक्षा अनिवार्य
कृषि अधिकारी आर के वर्मा ने बताया कि कीटनाशी डीलर्स के लिए बीएससी रसायन, बीएससी कृषि, बीएससी बॉयोलॉजी, बीएससी मानव विज्ञान एवं ऐसी कोई स्नातक डिग्री जिसमें रसायन विज्ञान से जुड़ी शिक्षा दी जाती है। वो डिग्री मान्य है। इसके साथ ही पुराने डीलर्स को राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 फरवरी माह तक छूट दी है। वहीं, विभाग की ओर से दिए जाने वाले प्रशिक्षण का डिप्लोमा दिया जाएगा। यह डिप्लोमा डीएईएसआई(डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्टेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर) है। इसके तहत बांसवाड़ा में शुभारंभ हो चुका है। जिसमें मुख्य अतिथि कृषि अनुसंधान संभागीय निदेशक डॉ पीके रोकडिय़ा, कृषि विस्तार संभागीय निदेशक महेश वर्मा, कोर्स संयोजक डॉ आर एस त्रिपाठी और कृषि विस्तार उपनिदेशक भूरालाल पाटीदार उपस्थित रहे।
मिलेगी राहत
सरकार के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से डीलर को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके तहत बांसवाड़ा में 40 डीलर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। यह केंद्र सरकार के निर्देश पर किया जाएगा।
भूरा लाल पाटीदार, उप निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा

Home / Banswara / राजस्थान में अब सिर्फ रसायन और कृषि स्नातक डीलर ही बेच सकेंगे कीटनाशी और उर्वरक, किसानों को मिलेगी सही जानकारी और…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो