scriptशहर की समस्याओं पर बोले कांग्रेसी पार्षद- दिल्ली से बांसवाड़ा तक भाजपा सरकार, जब उनके ही पार्षदों की नहीं सून रहे तो हमारी कौन सुनेगा | People troubled by problems in the city | Patrika News
बांसवाड़ा

शहर की समस्याओं पर बोले कांग्रेसी पार्षद- दिल्ली से बांसवाड़ा तक भाजपा सरकार, जब उनके ही पार्षदों की नहीं सून रहे तो हमारी कौन सुनेगा

www.patrika.com/rajasthan-news

बांसवाड़ाJul 24, 2018 / 02:12 pm

Ashish vajpayee

banswara

शहर की समस्याओं पर बोले कांग्रेसी पार्षद- दिल्ली से बांसवाड़ा तक भाजपा सरकार, जब उनके ही पार्षदों की नहीं सून रहे तो हमारी कौन सुनेगा

शहर की समस्याओं पर बोले कांग्रेसी पार्षद- दिल्ली से बांसवाड़ा तक भाजपा सरकार, जब उनके ही पार्षदों की नहीं सून रहे तो हमारी कौन सुनेगा

बांसवाड़ा. शहर में नगर परिषद की अनदेखी जनता को दर्द दे रही हैं। एक तरफ जहां सभापति एवं भाजपा पार्षदों के बीच खींचतान का खेल चल रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कुछ पार्षद विकास में अनदेखी का आरोप लगाकर हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है। इन सबके बीच जनता से जुड़ी समस्याएं जस की तस है एवं लोग राहत की उम्मीद में बैठे हुए है। कई समस्या लोगों को रोजाना दर्द दे रही है। एक बानगी के तौर पर शहर के वार्ड 44 के हालात देखे जा सकते है। मंदारेश्वर मार्ग स्थित मधुबन कॉलोनी में करीब दो माह पूर्व नाला खोदा गया था, जिसे दोबारा सही नही करने एवं काम छोड़ देने से सडक़ पर आवाजाही बाधित हो रही है। रोजाना इक्का- दुक्का लोग फिसल रहे है। इसके बावजूद समस्या का समाधान नही होने से लोगों में रोष हैं। मामले में वार्ड के पार्षद भी परिषद में सुनवाई नही होने का तर्क देकर जिम्मेदारी से बच रहे है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि लोगों की समस्या का समाधान आखिर कौन व कब करेगा। ऐसे ही हाल कुछ अन्य वार्डों के भी हैं।
हमारी कौन सुनेगा
पार्षद अब्दुल वहीद चौहान ने कहा कि दिल्ली से बांसवाड़ा तक भाजपा की सरकार हैं। बांसवाड़ा में बीजेपी के पार्षद की ही जब सुनवाई नही होने से रो रहे है एवं सभापति को हटाने के लिए लामबंद है, तो फिर भला हम तो कांग्रेस पार्षद है हमारी कौन सुनेगा। हम भी परेशान है एवं जनता के बीच भी नही जा पा रहे हैं। इन हालातों के बावजूद हमने उपखण्ड अधिकारी को मामले में ज्ञापन दिया था। ठेकेदार को जल्द काम को लेकर पाबंद किया है।

Home / Banswara / शहर की समस्याओं पर बोले कांग्रेसी पार्षद- दिल्ली से बांसवाड़ा तक भाजपा सरकार, जब उनके ही पार्षदों की नहीं सून रहे तो हमारी कौन सुनेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो