scriptबांसवाड़ा : सटोरियों पर अंकुश लगाने पुलिस का विशेष अभियान, जुआ खेलते 14 जनों को दबोचा, हजारों रुपए बरामद | Police arrested 14 gamblers in banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : सटोरियों पर अंकुश लगाने पुलिस का विशेष अभियान, जुआ खेलते 14 जनों को दबोचा, हजारों रुपए बरामद

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाSep 17, 2018 / 02:40 pm

Varun Bhatt

banswara

बांसवाड़ा : सटोरियों पर अंकुश लगाने पुलिस का विशेष अभियान, जुआ खेलते 14 जनों को दबोचा, हजारों रुपए बरामद

बांसवाड़ा. कोतवाली पुलिस ने रविवार को अवैध जुआ एवं सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 34 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। कोतवाल दिलीप दान सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देश पर अवैध जुआ एवं सटटे के कारोबार पर अंकुश लागने के लिए विशेष कार्रवाई की गई। इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया। टीम ने मुखबीर की सूचना के आधार पर कॉलेज रोड पर दबिश दी, जहां पर ताश के पत्ते पर जुआ खेलते 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 34470 रुपए की राशि भी जब्त की। पुलिस ने जुआ खेलते हुए बारी डायलाब निवासी दिनेश चरपोटा, खोडऩ निवासी रमेश शर्मा, घण्डाला निवासी कालू चरपोटा, गोपीनाथ का गढ़ा निवासी रमेश नाई, इन्द्रा कॉलोनी निवासी नवाब खां, पीपली चौक निवासी इरफान, बाजना मध्यप्रदेश निवासी भैरू लाल प्रजापत, बंजारा बस्ती सुभाष नगर निवासी संतोष वाल्मीकि, रवि वाल्मीकि,, बाबा बस्ती निवासी मोती लाल मेघवाल, बाडिया कॉलोनी निवासी मिश्री लाल वाल्मिकी, दाहाद रोड़ निवासी राजा खराड़ी, हिन्डोन सीटी हाल बांसवाड़ा निवासी रमण लाल यादव एवं वृदावन नगर निवासी शंभूलाल तेली को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान टीम में एस आई उदयसिंह, राजेश मीणा, एएसआई नन्दलाल, सिपाही विशाल सिंह, कल्याण सिंह, महिपाल सिंह, केशव, सुनील, जयपाल आदि शामिल थे।
जहरीले जानवर के काटने से किसान की मौत
बांसवाड़ा. जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के बिलोदा गांव में खेत पर काम करते समय जहरीले जीव के काटने से एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बिलोदा निवासी राजेन्द्र पंचाल पुत्र लालजी पंचाल अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान किसी जहरीले जीव ने उसे काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे परतापुर चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां से उसे बांसवाड़ा के लिए रैफर दिया। वह बांसवाड़ा नहीं पहुंचा उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : सटोरियों पर अंकुश लगाने पुलिस का विशेष अभियान, जुआ खेलते 14 जनों को दबोचा, हजारों रुपए बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो