scriptबांसवाड़ा : राहगीरों की जान को नया खतरा, सडक़ के गड्ढों में प्रशासन ने भरवा दी मिट्टी-गिट्टी, बड़ा हादसा हो गया तो गुल हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी | Poor condition of roads in Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : राहगीरों की जान को नया खतरा, सडक़ के गड्ढों में प्रशासन ने भरवा दी मिट्टी-गिट्टी, बड़ा हादसा हो गया तो गुल हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी

www.patrika.com/rajasthan-news

बांसवाड़ाAug 02, 2018 / 01:57 pm

Ashish vajpayee

banswara

बांसवाड़ा : राहगीरों की जान को नया खतरा, सडक़ के गड्ढों में प्रशासन ने भरवा दी मिट्टी-गिट्टी, बड़ा हादसा हो गया तो गुल हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी

बांसवाड़ा : राहगीरों की जान को नया खतरा, सडक़ के गड्ढों में प्रशासन ने भरवा दी मिट्टी-गिट्टी, बड़ा हादसा हो गया तो गुल हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी
बांसवाड़ा. शहर की खराब सडक़ों और उन पर बने गड्ढ़ों से जनता को हो रही परेशानी पर प्रशासन ने सुध तो ली है, लेकिन इसमें लोगों की जान पर नया खतरा पैदा हो गया है। गड्ढों में मिट्टी के साथ भरी गिटï्टी सडक़ पर बिखर गई है और यह वाहनधारियों के साथ राहगीरों के लिए भी परेशानी का सबब बन गई है। गिट्टी के पत्थर से वाहनधारी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और पहियों से उछलकर पत्थर राहगीरों को लगने का खतरा भी बना हुआ है।
खानापूर्ति से और बिगड़े हाल
दरअसल, आमजन को संतुष्ट करने के नाम पर प्रशासन ने आनन फानन में जवाहर पुल, दाहोद रोड, उदयपुर-डूंगरपुर लिंक रोड सरीखे भारी आवाजाही वाले मार्ग परगड्ढों को भरने की कवायद कर दी। लेकिन मिट्टी सूख कर उड़ रही है और पत्थर गाडिय़ों के टायरों से उछलकर राहगीरों को घायल कर रहे हैं।
पानी गिरते बह जाएगी मिट्टी
प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने यह भी नहीं सोचा कि बारिश के इस मौसम में पानी गिरने पर सडक़ के गड्ढों पर भरी गई मिट्टी बह जाएगी और हालत और भी खतरनाक हो जाएंगे।
इधर, पांचवें दिन भी जताया विरोध
शहर के युवाओं ने बुधवार को पांचवें दिन भी खराब सडक़ों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बांसवाड़ा समस्या समाधान नामक समूह के जागरूक युवाओं उदयपुर-डूंगरपुर लिंक रोड पर बने पुल पर पहुंचे और विरोध जताया। इस मौके पर सचिन कंसारा, सुशील श्रीमाल, कौशिक कंसारा, हरीश पटेल, विजेंद्र सिंह, राहुल वाल्मीकि, गौरव जोशी, लाला भाई ने सहयोग किया।
आज पाला रोड पर करेंगे विरोध
मांगीलाल तेली ने बताया कि सभी जागरूक युवा साथियों ने मिलकर निर्णय किया गुरुवार को शहर के पुरानी सब्जी मंडी पाला रोड पर विरोध प्रदर्शन सुबह 8.00 बजे किया जाएगा।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : राहगीरों की जान को नया खतरा, सडक़ के गड्ढों में प्रशासन ने भरवा दी मिट्टी-गिट्टी, बड़ा हादसा हो गया तो गुल हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो