scriptप्रदेश के 184 नगर निकायों में सफाईकर्मी की भर्ती, सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग भी कतार में | Recruitment of clean workers in 184 municipalities of the stat | Patrika News
बांसवाड़ा

प्रदेश के 184 नगर निकायों में सफाईकर्मी की भर्ती, सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग भी कतार में

आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 15 मई

बांसवाड़ाMay 15, 2018 / 01:35 pm

Ashish vajpayee

banswara
प्रदेश के 184 नगर निकायों में सफाईकर्मी की भर्ती, सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग भी कतार में
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 15 मई
बांसवाड़ा. प्रदेश के 184 नगर निकायों में 21 हजार 136 सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की 15 मई अंतिम तारीख है। बांसवाड़ा में इस भर्ती में सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की ओर से भी आवेदन लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बजट घोषणा के बाद सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र 16 अप्रेल से दिए जा रहे हैं। आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी और दस्तावेजों के साथ इन्हें 15 मई तक जमा कराना है। भर्ती को लेकर आवेदन निशुल्क उपलब्ध कराए गए।
बांसवाड़ा में 216 पद
बांसवाड़ा नगर परिषद में भर्ती के तहत कुल 216 पद हैं। सोमवार शाम पांच बजे तक एक हजार 850 आवेदन दिए जा चुके हैं। आवेदन पत्र लेने वालों में 125 से अधिक सामान्य वर्ग के और 150 से अधिक आवेदन अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों ने लिए हैं।
पहले भी आवेदन
वर्ष 2012 में 833 आवेदन आए थे, जिसमें 592 अनुसूचित जाति, 167 अनुसूचित जनजाति, 52 अन्य पिछड़ा वर्ग और 22 सामान्य वर्ग के आवेदन आए थे। आवेदन प्रक्रिया के बाद राज्य सरकार की ओर से 19 जून से 27 जून 2013 के बीच साक्षात्कार प्रक्रिया हुई थी। हालांकि बाद में मामला न्यायालय में चला गया था।
चयनितों को मिले नियुक्ति
इधर, सोमवार को 2012 में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति और न्यायालय के पारित निर्णय के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज जनों ने एसटीएससी आयोग की पूर्व अध्यक्ष देवबाला राठौड़ के नेतृत्व में जिला कलक्टर के माध्यम से निदेशक को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में बताया कि पूर्व में हुई भर्ती प्रक्रिया के तहत 281 सफल अभ्यर्थियों की सूची नियमानुसार चस्पा की गई थी, जिसमें 124 का ही चयन करना शेष था। उन्होंने न्यायालय के आदेश की पालना सात दिन में कराने की मांग की।

Home / Banswara / प्रदेश के 184 नगर निकायों में सफाईकर्मी की भर्ती, सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग भी कतार में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो