scriptRun For Van : पौधे लगाने, गोद लेने और संरक्षण के लिए प्रेरित करने 7 जुलाई को दौड़ेगा बांसवाड़ा | Run For Van Organized In Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

Run For Van : पौधे लगाने, गोद लेने और संरक्षण के लिए प्रेरित करने 7 जुलाई को दौड़ेगा बांसवाड़ा

Banswara Latest News : वनों के संरक्षण के लिए रन फोर वन का आयोजन होगा

बांसवाड़ाJul 02, 2019 / 04:54 pm

Varun Bhatt

banswara

Run For Van : पौधे लगाने, गोद लेने और संरक्षण के लिए प्रेरित करने 7 जुलाई को दौड़ेगा बांसवाड़ा

बांसवाड़ा. पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में जनजागृति तथा आम लोगों को पौधे लगाने, पौधों को गोद लेने व संरक्षण के लिए प्रेरित करने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सात जुलाई को सुबह 06 बजे रन फोर वन का आयोजन होगा। प्राधिकरण सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि दौड़ जिला न्यायालय परिसर से प्रारम्भ होकर हॉस्पीटल चौराहा, मोहन कॉलोनी, राती तलाई, उदयपुर मार्ग, हाउसिंग बोर्ड चौराहा, माही कॉलोनी, मोहन कॉलोनी, स्वामी विवेकानन्द चौराहा से होते हुए न्यायालय परिसर पहुंचकर समाप्त होगी। रैली में 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति भाग ले सकते हैं।
वागड़ की 16 प्रतिभाओं का प्रशासनिक सेवाओं में चयन, 6 अभ्यर्थी बने तहसीलदार

यूं करा सकेंगे पंजीयन
रन फोर वन में भाग लेने वाले आमजन अपना पंजीयन जुलाई तक मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट न्यायालय के बाहर स्थापित काउंटर पर करवा सकते हैं। रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा टी-शर्ट एवं कैप उपलब्ध करवाई जाएगी। दौड़ पूरी करने वाले प्रतिभागियों को प्राधिकरण द्वारा प्रमाण-पत्र एवं वन विभाग के सहयोग से एक पौधा भेंट किया जाएगा।
तैयारियों के लिए बैठक
रन फॉर वन दौड़ की तैयारियों को लेकर सोमवार को प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश फूलसिंह तोमर की उपस्थिति में बैठक हुई, जिसमें प्रशासन, पुलिस, वन विभाग सहित कई विभागों को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो