scriptछात्रों भरी बस अचानक आग की लपटों से घिरी, बड़ा हादसा टला | School Bus on Fire in banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

छात्रों भरी बस अचानक आग की लपटों से घिरी, बड़ा हादसा टला

कुशलगढ़ थाना इलाके के चुड़ादा गांव के पास सोमवार शाम को लियो कॉलेज के तीस बच्चों से भरी बस अचानक आग की लपटों से घिर गई।

बांसवाड़ाJan 07, 2019 / 08:27 pm

Kamlesh Sharma

file in banswar
कुशलगढ़। कुशलगढ़ थाना इलाके के चुड़ादा गांव के पास सोमवार शाम को लियो कॉलेज के तीस बच्चों से भरी बस अचानक आग की लपटों से घिर गई। इससे बच्चों में चीख पुकार मच गई और भय व्याप्त हो गया। बस में आग लगते ही बच्चे नीचे उतर गए। इससे बड़ा हादसा टल गया, लेकिन बच्चों की सुरक्षा इंतजाम को लेकर कई सवाल खड़े हो गए।
बस शाम करीब पांच बजे बच्चों को बांसवाड़ा से कुशलगढ़ छोडऩे जा रही थी। कुशलगढ़ से करीब चार किलोमीटर पहले चुड़ादा गांव पहुंचते ही बस अचानक बंद हो गई। चालक ने बस को कई बार चालू करने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुआ।
इसके बाद वह बस से नीचे उतरा और जैसे ही बस का बोनट खोला तो धुआं बाहर उठा। चंद मिनट में बस से चिंगारियां उठने लग गई। इसी दरम्यान मौका पाकर बच्चे भी बस से नीचे उतर गए।
इस बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस आग की लपटों से घिर गई। वारदात की सूचना पर कुशलगढ़ से दमकल और पुलिस बल पहुंचा औा आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन बस पूरी तरह जल गई।

Home / Banswara / छात्रों भरी बस अचानक आग की लपटों से घिरी, बड़ा हादसा टला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो