scriptछात्रसंघ चुनाव : बांसवाड़ा के कॉलेजों में मतगणना जारी, बैलेट बॉक्स से निकले वोट बताएंगे ‘किसकी बनेगी सरकार’ | Students Union Election Result : Counting started in Banswara colleges | Patrika News
बांसवाड़ा

छात्रसंघ चुनाव : बांसवाड़ा के कॉलेजों में मतगणना जारी, बैलेट बॉक्स से निकले वोट बताएंगे ‘किसकी बनेगी सरकार’

Students Union Election Result
जिले के चारों कॉलेजों में मंगलवार को हुई थी वोटिंग
आज मतगणना के बाद सीधे घोषित होंगे नतीजे
 

बांसवाड़ाAug 28, 2019 / 12:34 pm

Varun Bhatt

छात्रसंघ चुनाव : बांसवाड़ा के कॉलेजों में मतगणना जारी, बैलेट बॉक्स से निकले वोट बताएंगे ‘किसकी बनेगी सरकार’

छात्रसंघ चुनाव : बांसवाड़ा के कॉलेजों में मतगणना जारी, बैलेट बॉक्स से निकले वोट बताएंगे ‘किसकी बनेगी सरकार’

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा के सबसे बड़े गोविंद गुरु सहित जिले के चारों कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के तहत मतगणना जारी है। दोपहर होते-होते स्थिति साफ हो जाएगी और विजेता घोषित कर दिया जाएगा। मंगलवार को सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की सरकार चुनने के लिए मतदान किया। हालांकि इस बार मतदान प्रतिशत कम रहा। रुझानों के अनुसार बताया जा रहा है कि जिले के सबसे बड़े गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय, मामा बालेश्वर दयाल कॉलेज कुशलगढ़ और एकलिंगनाथ संस्कृत कॉलेज गनोड़ा में एबीवीपी, गठबंधन और बीपीवीएम के बीच त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है। वहीं हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी और गठबंधन में सीधी टक्कर है।
कॉलेजों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न, मतगणना के बाद कल घोषित होगा परिणाम, जानिए कौनसे कॉलेज में कितना प्रतिशत हुई वोटिंग

सीधे घोषित होंगे नतीजे
चुनाव प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों की ओर से मतगणना शुरू की जा चुकी है। दोपहर करीब 2 बजे तक मतगणना के बाद सीधे ही अंतिम निर्णय सुना दिया जाएगा। कॉलेज परिसर में छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं की रेलमपेल नजर आ रही है वहीं लाउड स्पीकर के जरिए हर किसी को अपडेट किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया के बाद हर संगठन के छात्र नेताओं ने अपनी जीत का आत्मविश्वास दिखाया था। यहा मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।
छात्रसंघ चुनाव : रिमझिम के बीच मतदान का उत्साह, घरों से निकले विद्यार्थी, कॉलेजों में लगी कतार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

कहा कितना मतदान
1. श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय
कुल मतदाता 6734
वोट डाले 3999
मतदान प्रतिशत : 59.38
2. स्व. हरिदेव जोशी कॉलेज
कुल मतदाता 1752
वोट डाले 1117
मतदान प्रतिशत : 63.75
3. मामा बालेश्वरदयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़
कुल मतदाता 1982
वोट डाले 1691
मतदान प्रतिशत : 85.31
4. एकलिंगनाथ संस्कृत राजकीय महाविद्यालय गनोड़ा
कुल मतदाता 513
वोट डाले 356
मतदान प्रतिशत : 69.39

Home / Banswara / छात्रसंघ चुनाव : बांसवाड़ा के कॉलेजों में मतगणना जारी, बैलेट बॉक्स से निकले वोट बताएंगे ‘किसकी बनेगी सरकार’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो