scriptराजस्थान में बेहाल राष्ट्रीय खेल हॉकी के हाल, स्कूली हॉकी टूर्नामेंट में नहीं पहुंची टीमें, शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई प्रतियोगिता | Teams did not participate in school hockey tournament rajasthan | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान में बेहाल राष्ट्रीय खेल हॉकी के हाल, स्कूली हॉकी टूर्नामेंट में नहीं पहुंची टीमें, शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई प्रतियोगिता

hockey tournament rajasthan : सिर्फ दो टीमों ने लिया हिस्सा, नहीं हो पाई स्कूली हॉकी प्रतियोगिता, न्यूनतम चार टीमों की थी अनिवार्यता

बांसवाड़ाAug 23, 2019 / 04:37 pm

Varun Bhatt

राजस्थान में बेहाल राष्ट्रीय खेल हॉकी के हाल, स्कूली हॉकी टूर्नामेंट में नहीं पहुंची टीमें, शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई प्रतियोगिता

राजस्थान में बेहाल राष्ट्रीय खेल हॉकी के हाल, स्कूली हॉकी टूर्नामेंट में नहीं पहुंची टीमें, शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई प्रतियोगिता

सरेड़ी बड़ी/बांसवाड़ा. राष्ट्रीय खेल हॉकी की बांसवाड़ा जिले में स्थिति चिंताजनक है। जिलास्तरीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता गुरुवार से सरेड़ी बड़ी में शुरू होनी थी, लेकिन इसमें आवश्यक न्यूनतम टीमें भी खेलने नहीं पहुंची। प्रतियोगिता के संयोजक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरेड़ी बड़ी के प्रधानाचार्य मुकेश उपाध्याय ने बताया कि विभागीय नियमानुसार कम से कम 4 टीमों का भाग लेना जरूरी है पर आयोजक विद्यालय के अलावा 1 ही टीम की फाइल आई है।
बांसवाड़ा में जन्माष्टमी की छुट्टी में बदलाव ने किया परेशान, शिक्षक आए नहीं तो स्कूलों में कंकड़-कबड्डी खेलते दिखे ‘बाल-गोपाल’

विद्यालय स्तर पर आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई लेकिन टीमों के नहीं आने से जानकारी जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय को दे दी गई है। उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार अग्रिम निर्णय लिया जा सकेगा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के लगभग प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक तैनात है। लेकिन राष्ट्रीय खेल पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

Home / Banswara / राजस्थान में बेहाल राष्ट्रीय खेल हॉकी के हाल, स्कूली हॉकी टूर्नामेंट में नहीं पहुंची टीमें, शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई प्रतियोगिता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो