scriptएम्बुलेंस में जन्मी ‘लक्ष्मी’ : प्रसव पीड़ा पर 108 से अस्पताल रवाना हुई गर्भवती, रास्ते में तबीयत बिगड़ी तो कार्मिकों ने कराई डिलीवरी | The girl child born in an ambulance in Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

एम्बुलेंस में जन्मी ‘लक्ष्मी’ : प्रसव पीड़ा पर 108 से अस्पताल रवाना हुई गर्भवती, रास्ते में तबीयत बिगड़ी तो कार्मिकों ने कराई डिलीवरी

delivery in ambulance, child born in ambulance, 108 banswara : कुशलगढ़ में 108 कर्मचारियों ने आपात स्थिति में कराई डिलीवरी

बांसवाड़ाOct 23, 2019 / 02:24 pm

Varun Bhatt

एम्बुलेंस में जन्मी ‘लक्ष्मी’ : प्रसव पीड़ा पर 108 से अस्पताल रवाना हुई गर्भवती, रास्ते में तबीयत बिगड़ी तो कार्मिकों ने कराई डिलीवरी

एम्बुलेंस में जन्मी ‘लक्ष्मी’ : प्रसव पीड़ा पर 108 से अस्पताल रवाना हुई गर्भवती, रास्ते में तबीयत बिगड़ी तो कार्मिकों ने कराई डिलीवरी

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ उपखंड के एक गांव की प्रसूता का प्रसव कठिन परिस्थितियों में 108 एंबुलेंस में कराना पड़ा। दिवाली के पहले नवजात के जन्म ने परिवार में खुशियां बरसा दी और इसे लक्ष्मी का आगमन मान कर खुशी का इजहार किया। कुशलगढ़ में तैनात 108 को सुलीमालपाड़ा गांव की प्रसूता संगीता को प्रसव पीड़ा की जानकारी मिली। इस पर वाहनपहुंचा और संगीता को लेकर कुशलगढ़ के लिए रवाना हुआ, लेकिन आधी दूरी पर ही प्रसूता की तबीयत बिगडऩे लगी और परिस्थितियां कठिन होती गई। इस बीच 108 एंबुलेंस में तैनात ईएमटी जीगर दांतला और पायलट राजेंद्र डिंडोर ने अपनी सूझबूझ से ही गाड़ी में ही सुरक्षित प्रसव कराने का निर्णय किया और कुशलगढ़ के डाक्टरों को भी सूचना दे दी। तब सुरक्षित जगह पर वाहन को रोककर 108 में ही डिलीवरी कराई। 108 के मैनेजर शब्बीर ने बताया कि संगीता ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। मां और बच्ची दोनों ही स्वस्थ है। दूसरी ओर संगीता के साथ आए परिजनों ने खुशी जताते हुए कहा कि दिवाली से ठीक पहले घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है जो सुखद भाग्य लेकर आई है।

Home / Banswara / एम्बुलेंस में जन्मी ‘लक्ष्मी’ : प्रसव पीड़ा पर 108 से अस्पताल रवाना हुई गर्भवती, रास्ते में तबीयत बिगड़ी तो कार्मिकों ने कराई डिलीवरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो