scriptबांसवाड़ा में निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने 5वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने लगाया बेवजह पीटने का आरोप और… | The school principal beat the student in banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने 5वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने लगाया बेवजह पीटने का आरोप और…

Banswara Latest News : पिटाई करने वाला संस्थाप्रधान और बच्चा एक ही समाज के, स्कूल प्रबंधन बोला- बच्चे ने गाली दी थी

बांसवाड़ाOct 23, 2019 / 04:30 pm

Varun Bhatt

बांसवाड़ा में निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने 5वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने लगाया बेवजह पीटने का आरोप और...

बांसवाड़ा में निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने 5वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने लगाया बेवजह पीटने का आरोप और…

बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी कस्बे में संचालित एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा के एक बच्चे को संस्था प्रधान ने बेहरमी से पीटा, जिससे उसके शरीर पर जगह जगह चोट के निशान उभर गए। इस मामले को लेकर बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे और प्रबंधन से बातचीत की, लेकिन इसके पहले ही संस्था प्रधान स्कूल छोड़ डूंगरपुर जिले में अपने गांव जा चुका था। इससे बात आगे नहीं बढ़ पाई। घटनाक्रम 19 अक्टूबर का बताया गया है। छात्र किरण पंचाल पुत्र कुलदीप पंचाल गुरुकुल शिक्षण संस्थान में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत है। परिजनों के अनुसार बिना किसी कारण संस्थाप्रधान निखार पंचाल न बच्चे के साथ मारपीट की। शुरू में मामला दबा हुआ था, लेकिन परिजन और स्कूल मैनेमेंट के बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ, इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
परिजनों और स्कूल प्रबंधन ने यह कहा… बच्चे के पिता कुलदीप ने बताया कि उसके बेटे को बार बार संस्था प्रधान मानसिक रूप से परेशान करता है। उस दिन बच्चे से कहा कि तेरा बाप शराब पीता है, इसी बात को लेकर मारपीट की। समाज स्तर पर इस मामले को उठाया जाएगा और कार्रवाई की मांग की जाएगी। दूसरी ओर स्कूल के निदेशक सुनील पंड्या ने बताया कि बच्चे ने किसी बात को लेकर संस्था प्रधान को गाली दी थी, इस पर संस्थाप्रधान को गुस्सा आ गया। इसी कारण यह वाक्या हुआ है। हालांकि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

Home / Banswara / बांसवाड़ा में निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने 5वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने लगाया बेवजह पीटने का आरोप और…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो