scriptभाजपा नेता के पेट्रोल पंप मैनेजर के बैग से उड़ाए ढाई लाख रुपए, दो जने फरार | Theft of 2 lakh rupees from the bag of BJP leaders petrol pump manager | Patrika News
बांसवाड़ा

भाजपा नेता के पेट्रोल पंप मैनेजर के बैग से उड़ाए ढाई लाख रुपए, दो जने फरार

पांच लाख रुपए जमा कराने कतार में खड़ा था, सीसीटीवी में वारदात कैद, दो जनों ने उड़ाए रुपए

बांसवाड़ाJan 16, 2018 / 01:29 pm

Ashish vajpayee

bsw news
पांच लाख रुपए जमा कराने कतार में खड़ा था, सीसीटीवी में वारदात कैद, दो जनों ने उड़ाए रुपए

बांसवाड़ा. गनोड़ा. घाटोल. खमेरा थाना क्षेत्र के घाटोल में एसबीआई बैंक शाखा में सोमवार को रुपए जमा कराने के लिए कतार में खड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर के हाथ में थामे बैग से दो जने करीब 2.48 लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद मैनेजर हक्का बक्का रह गया और चिल्लाने लगा। बाद में पुलिस ने आकर सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला वारदात में दो आरोपित कारगुजारी करते दिखे लेकिन उनके चेहरे पहचान में नहीं आ पाए।
भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद के पेट्रोल पंप का मैनेजर गनोड़ा निवासी राकेश राव सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दो दिन का कैश बैंक में जमा कराने के लिए पहुंचा और कतार में खड़ा हो गया। रुपए जमा कराने के लिए जैसे ही नंबर आया तो उसने अपने बैग की चेन खोल दी और पास में ही खड़ा हो गया। इसी दरम्यान राकेश के पास में ही खड़े दो जनोंं ने गुपचुप तरीके से बैग में हाथ डालकर करीब दो लाख 48 हजार रुपए निकाल लिए और फरार हो गए।
ऐसे लगा पता

रुपए पार कर लेने की भनक उस समय लगी जब मैनेजर राकेश ने रुपयों से भरा हुआ बैग कैशियरको दिया और उसमें करीब दो-दो हजार रुपए के 124 नोट कम पाए गए। इस पर कैशियर ने नोट कम बताए तो राकेश के होश उड़ गए। राकेश ने कहा कि बैग में पांच लाख की राशि थी। इस पर बैंक में बवाल खड़ा हो गया। घबराए मैनेजर ने यह बात अपने मालिक को बताई। कुछ ही देर में बात पुलिस तक भी पहुंच गई। तब मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला, जिसमें सामने आया कि बैग से रुपए राकेश कतार में था तब ही गायब हुए। पुलिस के अनुसार आरोपितों के चेहरों की पहचान नहीं हो पाई।

Home / Banswara / भाजपा नेता के पेट्रोल पंप मैनेजर के बैग से उड़ाए ढाई लाख रुपए, दो जने फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो