scriptबांसवाड़ा : तीन दिन के भीतर बुझे घर के दो चिराग, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, स्वाइन फ्लू नहीं अन्य वजह से हुई मौत | Two children died of a house | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : तीन दिन के भीतर बुझे घर के दो चिराग, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, स्वाइन फ्लू नहीं अन्य वजह से हुई मौत

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाOct 03, 2018 / 02:10 pm

Varun Bhatt

banswara

बांसवाड़ा : तीन दिन के भीतर बुझे घर के दो चिराग, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, स्वाइन फ्लू नहीं अन्य वजह से हुई मौत

बांसवाड़ा : तीन दिन के भीतर बुझे घर के दो चिराग, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, स्वाइन फ्लू नहीं अन्य वजह से हुई मौत
बांसवाड़ा. बागीदौरा उपखंड के एक गांव में तीन दिनों के भीतर एक परिवार के दो बच्चों की असमय मौत से परिवार सहित पूरा गांव सकते में है। 29 सितम्बर को बड़ौदा में पहले 11 वर्षीय बच्ची की मौत फिर 1 अक्टूबर की रात को उदयपुर में 7 वर्षीय बेटे की मौत सेे पूरे परिवार में गम का माहौल है। वहीं, चंद घंटों के भीतर दो बच्चों की मौत से चिकित्सा विभाग भी हत प्रभ है। गौरतलब है कि गांव के एक परिवार की 11 वर्षीय बेटी की मौत के बाद उसके 7 वर्षीय भाई का स्वाइन फ्लू के संदेह में उदयपुर के महाराणा भूपाल में उपचार चल रहा था। जहां परीक्षण के बाद उसके स्वाइन फ्लू न होने की पुष्टि हुई थी। जांच के दूसरे दिन ही रात को उसकी भी मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार परिजनों ने मंगलवार को कर दिया।
मौत के कारण स्पष्ट नहीं
बीसीएमओ डॉ. गोविंद सिंघल ने बताया कि देर शाम तक बच्चे की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। इस कारण यह कहना मुश्किल है कि मौत के पीछे क्या वजह रही। लेकिन स्वाइन फ्लू से उसकी मौत नहीं हुई। क्यों कि दो दिन पूर्व हुई जांच में उसके स्वाइन होने की पुष्टि नहीं हुई थी।
इधर, ग्रामीणों को किया जागरूक
नौगामा में स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को रा उच्च मावि नौगामा में बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही ग्रामीणों को स्वाइन फ्लू के बारे में बताया गया। इसके अलावा आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया। दूसरी ओर बीपीएम मोहम्मद बिलाल खान ने नौगामा की ग्राम सभा में जाकर स्वाइन फ्लू को लेकर उपचार और जागरूकता के बारे में बताया।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : तीन दिन के भीतर बुझे घर के दो चिराग, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, स्वाइन फ्लू नहीं अन्य वजह से हुई मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो