scriptराजस्थान के इस गांव में हनुमान मंदिर के पास वर्षों पुराना चंदन का पेड़ चुराने पहुंचे चोर, फिर जो हुआ उसे देखकर हर कोई रह गया हक्का-बक्का | villagers caught the thief while stealing the sandalwood tree | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान के इस गांव में हनुमान मंदिर के पास वर्षों पुराना चंदन का पेड़ चुराने पहुंचे चोर, फिर जो हुआ उसे देखकर हर कोई रह गया हक्का-बक्का

चंदन का पेड़ चुराते एक को ग्रामीणों ने पकड़ा, दूसरा भागा, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया

बांसवाड़ाMay 26, 2018 / 01:07 pm

Ashish vajpayee

banswara

राजस्थान के इस गांव में हनुमान मंदिर के पास वर्षों पुराना चंदन का पेड़ चुराने पहुंचे चोर, फिर जो हुआ उसे देखकर हर कोई रह गया हक्का-बक्का

बांसवाड़ा. सदर थाना इलाके के तीन महुड़ी गांव के पास गुरुवार की रात चंदन का पेड़ काटने के उसे ले जाने के प्रयास के दौरान गांव मे हुई जाग के बाद ग्रामीणों ने एक चोर को दबोच लिया जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एक चोर को अपने साथ लेकर गई। पुलिस ने तीन महुड़ी निवासी राजू पुत्र भाणजी की रिपोर्ट पर चिडिय़ावासा निवासी प्रकाश पुत्र खातू डोडियार तथा उसके साथी राजू पुत्र भाणजी के खिलाफ चंदन का पेड़ काटने के बाद उसे चोरी कर ले जाने का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार तीन महुड़ी गांव में हनुमान मंदिर के पास एक चंदन का पेड़ है, जो कई वर्ष पुराना है। गुरुवार की रात दोनों चोरों ने पहले तो पेड़ को काटा। इसके बाद उसे ले जाने का प्रयास किया। इसी दरम्यान गांव के कुछ लोगों की जाग हो गई। उन्होंने बाहर आकर देखा तो चोर चंदन के पेड़ को ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इस पर ग्रामीणों ने शोर-शराबा कर दिया। तब गांव के अन्य लोग भी घरों से बाहर आ गए। साथ ही एक चोर को वहीं दबोच लिया।
आरोपियों को जेल भेजा
गांगड़तलाई. सल्लोपाट में सोशल साइट व्हाट्सएप पर गत दिवस धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला वीडियो वायरल होने के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया। इधर प्रकरण को लेकर शुक्रवार को सल्लोपाट में शांति रही। वहीं बाजार खुले रहे। पुलिस ने आरोपी सद्दाम हुसैन पुत्र मेहबूब हुसैन व ग्रुप एडमिन फैजल खान पुत्र अफजल खान को शुक्रवार को बागीदौरा कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस ने आरोपी सद्दाम के मोबाइल में आए वीडियो की तहकीकात शुरू की है। वीडियो कहा से वायरल हुआ जांच में जुटी है। थाना अधिकारी जीवतराम मीणा ने बताया कि यह वीडियो सद्दाम के पास गुजरात राज्य के अहमदाबाद से आया था।

Home / Banswara / राजस्थान के इस गांव में हनुमान मंदिर के पास वर्षों पुराना चंदन का पेड़ चुराने पहुंचे चोर, फिर जो हुआ उसे देखकर हर कोई रह गया हक्का-बक्का

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो