scriptसंस्थाप्रधान के तबादले पर विरोध में उतरे ग्रामीण, स्कूल पर जड़ा ताला, बोले- तबादला निरस्त होगा तभी खुलेगी स्कूल | Villagers protest against transfer of school principal in banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

संस्थाप्रधान के तबादले पर विरोध में उतरे ग्रामीण, स्कूल पर जड़ा ताला, बोले- तबादला निरस्त होगा तभी खुलेगी स्कूल

Transfer in rajasthan education department : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भतार का मामला

बांसवाड़ाOct 01, 2019 / 01:14 pm

Varun Bhatt

संस्थाप्रधान के तबादले पर विरोध में उतरे ग्रामीण, स्कूल पर जड़ा ताला, बोले- तबादला निरस्त होगा तभी खुलेगी स्कूल

संस्थाप्रधान के तबादले पर विरोध में उतरे ग्रामीण, स्कूल पर जड़ा ताला, बोले- तबादला निरस्त होगा तभी खुलेगी स्कूल

जौलाना/बांसवाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भतार के संस्थाप्रधान का तबादला हो जाने पर ग्रामीणों ने स्कूल के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ कर विरोध किया। सोमवार को संस्थाप्रधान के तबादले की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और स्कूल पहुंच कर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने तय किया कि संस्थाप्रधान उमेश खांट का तबादला आदेश निरस्त नहीं होगा, तब तक स्कूल बंद रहेगी और तालाबंदी जारी रहेगी। रविवार देर रात को जारी हुई तबादला सूची में उमेश खांट का सांडेराव पाली तबादला कर दिया है। ग्रामीणों ने सरपंच ललित खांट के नेतृत्व में सरकार के रवैये पर आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना है कि संस्थाप्रधान की कार्यशैली के कारण ही स्कूल पांच सितारा में शामिल हुआ है और विकास हुआ है। इस दौरान नानूलाल चरपोटा, रामचन्द्र चरपोटा, अर्जुनसिंह डामोर, नारायण चरपोटा, मोहन चरपोटा, नाथूलाल चरपोटा, जयंती चरपोटा, कांता देवी, भारती, तुलसी देवी, सीता देवी अहिल्या देवी, ललीता देवी आदि मौजूद रहे।जनप्रतिनिधियों से लगाई गुहारग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई है और कहा कि संस्थाप्रधान का तबादला तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। ग्रामीणों के इस आंदोलन के साथ ही विद्यार्थी भी संस्थाप्रधान के तबादले से आक्रोश में हैं। मामले में ग्रामीण टीएडी मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया से भी मिले। संस्थाप्रधान उमेश खांट ने बताया कि अच्छे कार्यों की सजा मिली है। इस कारण जिले से बाहर तबादला हुआ है।69 प्रधानाचार्यों का तबादला, 10 की जिले में ही बदली स्कूलबांसवाड़ा. बांसवाड़ा जिले से 69 प्रधानाचार्यों के तबादले हुए हैं। इनमें से 10 प्रधानाचार्यों का तबादला जिले ही स्कूलों में किया है। शेष 59 प्रधानाचार्यांें के तबादले अन्य जिलों में किए हैं। 40 से अधिक प्रधानाचार्यों को बाहरी जिलों से बांसवाड़ा में रिक्त पदों वाली स्कूलों में लगाया है। दूसरी ओर स्थानांतरण सूची जारी होते ही कई प्रधानाचार्यों में खलबली मच गई है। हालांकि इसमें अधिकांश वहीं हैं, जो अन्य जिलों से यहां पर नियुक्त थे, लेकिन कुछ प्रधानाचार्य ऐसे भी हैं, जिनका तबादला अन्य जिलों में किया है।

Home / Banswara / संस्थाप्रधान के तबादले पर विरोध में उतरे ग्रामीण, स्कूल पर जड़ा ताला, बोले- तबादला निरस्त होगा तभी खुलेगी स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो