scriptबांसवाड़ा : महिला बंदियों के लिए जेल में कानून का पाठ | Women prisoners will be informed about the law in prison | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : महिला बंदियों के लिए जेल में कानून का पाठ

दस दिनों तक चलेगा विशेष अभियान

बांसवाड़ाMay 18, 2018 / 02:38 pm

Ashish vajpayee

banswara

बांसवाड़ा : महिला बंदियों के लिए जेल में कानून का पाठ

बांसवाड़ा. जिला कारागृह बांसवाड़ा की महिला बंदियों एवं उनके बच्चों तक विधिक सेवाओं की पहुंच बढ़ाने तथा नालसा की ओर से जारी स्कीमों की पूर्ति के लिए विशेष अभियान का आगाज गुरुवार से हुआ। पूर्णकालिक सचिव नारायण प्रसाद ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की ओर से दिए दिशा-निर्देशानुसार जेल में निरुद्ध महिला बन्दीजनों तथा उनके साथ निवासरत उनके बच्चों के लिए विधिक सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए एवं नालसा द्वारा जारी स्कीम में वर्णित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए दस दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस विशेष अभियान के लिए गठित टीम द्वारा अभियान के प्रथम दिन महिला बन्दीयों से बात कर उनसे परिचय किया एवं टीम द्वारा अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
अभियान के अन्तर्गत गठित आठ सदस्यो वाली टीम के सभी सदस्य अजित सिंह चौहान, प्रतिनिधि स्पर्श सेवा संस्थान (एन.जी.ओ.), बांसवाड़ा, पैनल अधिवक्तागण अमजद खान व अब्दुल अजीज खान, बद्रीलाल मीणा, उप अधीक्षक, जिला कारागृह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रागिनी शाह, संजय जोशी सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, रमेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शैलेन्द्र भट्ट, अति. जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेन्द्र प्रकाश शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप सूत्रकार एवं पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक प्राधिकरण उपस्थित रहे।
जालियां टूटी मिलीं
निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह बांसवाड़ा बैरकों की जालीयां टूटी हुई पाई गई एवं कारागृह में शौचालयों में गन्दगी पाई गई। निरीक्षण के दौरान टूटी हुई जालियों को ठीक करवाने एवं कारागृह में साफ-सफ ाई के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए। इसके साथ ही नि:शुल्क विधिक सहायता के अन्तर्गत ऐसे बंदियों के सम्बन्ध मेें जानकारी ली गई जिनके पास अधिवक्ता नहीं है तथा ऐसे अभियुक्त जिनके द्वारा अपनी सजा के फैसले के विरुद्ध अपील नहीं किए जाने की स्थिति में अपील के योग्य पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही के लिए विधिक सहायता उपलब्ध करवाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो