scriptएक लडक़ी की वजह से युवक को 6 महीनों के लिए गांव से बाहर किया, वापस लौटकर युवक ने जहर खाकर दे दी जान | young man died due to eating poisonous substance in banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

एक लडक़ी की वजह से युवक को 6 महीनों के लिए गांव से बाहर किया, वापस लौटकर युवक ने जहर खाकर दे दी जान

– छह माह बाद गांव लौटे छात्र ने विषाक्त पदार्थ खाया, मौत- लडक़ी को लेकर था विवाद, समझौते के तहत छह माह पूरे होने पर कुछ दिन पूर्व ही लौटा था गांव

बांसवाड़ाSep 09, 2019 / 01:39 pm

Varun Bhatt

एक लडक़ी की वजह से युवक को 6 महीनों के लिए गांव से बाहर किया, वापस लौटकर युवक ने जहर खाकर दे दी जान

एक लडक़ी की वजह से युवक को 6 महीनों के लिए गांव से बाहर किया, वापस लौटकर युवक ने जहर खाकर दे दी जान

कुशलगढ़/बांसवाड़ा. पाटन थाना क्षेत्र के बईडा बस्सी गांव में रविवार को विषाक्त पदार्थ के सेवन से एक छात्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बईडा बस्सी निवासी बारम (20) पुत्र नाथु सिंगाड ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। बारम मोहकमपुरा में हॉस्टल में रहकर 12वीं की पढ़ाई करता था और दो दिन अवकाश होने के कारण घर आया हुआ था। पुलिस को दी रिपोर्ट में पिता ने बताया कि छह माह तक बेटा घर नहीं आया था। पिता के अनुसार गांव की ही एक लडक़ी को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ, और इसी समझौते की शर्त थी कि बारम छह माह तक गांव नहीं आएगा। कुछ दिन पहले ही छह माह पूरे हुए थे, इसलिए वह गांव आया था।
तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मौताणे की मांग को लेकर किया हंगामा

दूसरी ओर रविवार को मृतक नदी पर नहाने गया था और वहां पर गांव के ही हीरालाल पुत्र मगन सिंगाड़, राधु पुत्र टीटा सिंगाड़ के साथ विवाद हुआ, दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद मृतक अपने घर लौटा और विषाक्त खाया। परिजनों को पता चलते ही अस्पताल लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक का शव कुशलगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया, लेकिन सूर्यास्त होने पर शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ। इस पर परिजन देर शाम शव को लेकर वापस लौट गए। वहीं पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर हिरालाल व राधु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Home / Banswara / एक लडक़ी की वजह से युवक को 6 महीनों के लिए गांव से बाहर किया, वापस लौटकर युवक ने जहर खाकर दे दी जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो