scriptसभी लाभार्थियों का बनेगा गोल्डन कार्ड, आरोग्य स्वास्थ्य मेला से हासिल होगा लक्ष्य | Ayushman Bharat Yojana golden card Barabanki | Patrika News
बाराबंकी

सभी लाभार्थियों का बनेगा गोल्डन कार्ड, आरोग्य स्वास्थ्य मेला से हासिल होगा लक्ष्य

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक रविवार को जिले के 51 प्रथामिक स्र्वास्वथ्य केन्द्र समेत अन्य उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है…

बाराबंकीJan 28, 2020 / 11:37 am

नितिन श्रीवास्तव

सभी लाभार्थियों का बनेगा गोल्डन कार्ड, आरोग्य स्वास्थ्य मेला से हासिल होगा लक्ष्य

सभी लाभार्थियों का बनेगा गोल्डन कार्ड, आरोग्य स्वास्थ्य मेला से हासिल होगा लक्ष्य

बाराबंकी. कमजोर वर्ग के परिवारों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज मुहैया कराने वाली आयुष्मान भारत योजना के तहत शत प्रतिशत लाभार्थियों का सत्यापन और उनके गोल्डन कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान शुरू किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक रविवार को जिले के 51 प्रथामिक स्र्वास्वथ्य केन्द्र समेत अन्य उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। योजना के तहत मे जनपद के कुल 2.65 हजार परिवारों को चिन्हित किया गया है। जिले में अब तक 2.19 लाख कार्ड बनाया जा चूका है । योजना के तहत अब तक 6 हजार से अधिक लोग को इलाज संभव हो सका है । यह जानकारी एसीएमओ व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. डीके श्रीवास्तव ने दी।

कैंप लगाकर बनेंगे गोल्डन कार्ड

नोडल अधिकारी डा. डीके श्रीवास्तव ने बताया उत्तर प्रदेश शासन ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए निर्देशित किया है। जिसको लेकर जनपद में प्रत्येक दिन कैंप लगाए जाने का माइक्रोप्लान बनाया जा चुका है। आयुष्मान भारत योजना के जिला को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पूरी तैयारी की जा चुकी है। जनपद के सभी प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को कैंप लगाया जा रहा है। इसके तहत सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आरोग्य स्वास्थ्य मेंला का आयोजन किया जा रहा है । योजना के तहत चिन्हित लाभार्थी परिवारों की सूची क्षेत्र की आशा को उपलब्ध कराई जा चुकी है। चिन्हित लाभार्थियों को कैम्प तक आकर गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आशा, एएनएम, हेल्थ सुपरवाइजर के द्वारा प्रेरित किया जा रहा है।

योजना में शामिल होंगे ये चिकित्सालय

नोडल अधिकारी ने बताया जनपद में आयुष्मान योजना में शामिल किए गए चिकित्सालयों में जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय व सीएचसी देवा, रामसनेही घाट व निजी चिकित्सालय में- हिन्द मेडिकल कालेज, मेवा मेडिकल कालेज, आस्था हास्पिटल, आहुजा नर्सिग होम, जैन नर्सिंग होम, कृष्णा मैटरनिटी हास्पिटल, रामसनेही घाट में आकांक्षा नर्सिंग होम, पारान अस्पताल, शान्ति पॉलिक्लिनिक, शेरवुड अस्पताल समेंत कुल 34 अस्पतालों में निशुल्क व जनसेवा केन्द्रों पर निर्धारित 30 रूपया शुल्क लेकर गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है।

गंभीर बीमारियों का हुआ इलाज

उन्होंने बताया सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार बाराबंकी में आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 2 लाख 65 हजार परिवार लाभार्थी हैं। जिसके सापेक्ष अभी तक जनपद में करीब 2 लाख 19 हजार 729 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं व 6 हजार 624 लाभार्थियों ने नि:शुल्क इलाज करवाया है। इनमें गंभीर मलेरिया, टाइफाइड, हैजा, पेचिस जैसे रोगों से लेकर ब्रेन ट्यूमर, रसौली, हड्डी, हाइड्रोसील, अस्थमा, हार्निया, कान के पर्दों के ऑपरेशन अन्य शामिल हैं।

Home / Barabanki / सभी लाभार्थियों का बनेगा गोल्डन कार्ड, आरोग्य स्वास्थ्य मेला से हासिल होगा लक्ष्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो