बाराबंकी

बाराबंकी में अधिकारियों के खिलाफ फूटा चेयरमैन का गुस्सा, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य को देंगे सामूहिक इस्तीफा

बाराबंकी नगर पालिका के बीजेपी नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव का जिला स्तरीय अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए दर्द छलका है। रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह मनमानी ढंग से कार्य करवा रहे हैं। जिसके चलते नगर पालिका के वार्डो का विकास कार्य नहीं हो पा रहा है।

बाराबंकीAug 18, 2022 / 08:52 pm

Dinesh Mishra

Barabanki District Chairman

नगर पालिका का चुनाव नजदीक है सभासद नाराज हैं। क्योंकि उनके वार्डो में विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। जगह-जगह जलभराव है सड़कें टूटी पड़ी हुई है जनता नाराज है। जिसके चलते सभासद सामूहिक इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं, और वह चेयरमैन से भी इस्तीफा देने का दबाव बना रहे हैं।
सभासदों का कहना है कि यदि विकास कार्य एवं अन्य कार्य नहीं करा पा रहे हैं तो चेयरमैन इस्तीफा दें। चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा है कि यदि अधिकारियों की मनमानी ऐसे ही चलती रही तो उनकी पत्नी जो चेयरमैन है वह भी इस्तीफा दे देंगी। रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा है कि जिले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद का दौरा होने वाला है। इस बार वह जो अधिकारी दिखाना चाहते हैं वहां उनकी गाड़ी नहीं रुकने देंगे। इस बार वह नगरपालिका के उन वार्डों में केशव प्रसाद मौर्य को ले जाएंगे जहां पर जलभराव है, जहां पर सड़कें टूटी पड़ी हैं, जहां पर विकास नहीं हुआ है। तो बाराबंकी में नगरपालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अपनी चेयरमैन पत्नी से इस्तीफा दिला देने की बात कही है।
– बता दें कि बाराबंकी नगर पालिका में चेयरमैन का पद पिछले दो पंचवर्षीय से बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के पास है। पिछली पंचवर्षीय में खुद रंजीत बहादुर श्रीवास्तव चेयरमैन थे इस बार उनकी पत्नी नगर पालिका की चेयरमैन है और वह चेयरमैन प्रतिनिधि। नगर पालिका बाराबंकी के सभासद इन दिनों नाराज चल रहे हैं। सभासदों का कहना है कि चुनाव नजदीक आ रहा है और उनके वादों में विकास कार्य नहीं हुआ है। वह जब भी विकास कार्यों की बात करते हैं तो उनके लिए बजट नहीं होता है। इस नाराजगी के चलते नगर पालिका के सभासद सामूहिक इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं। सभासद चेयरमैन से भी इस्तीफा देने का दबाव बना रहे हैं।
सभासदों द्वारा चेयरमैन पर विकास कार्य न करवा पाने से बनाए जा रहे इस्तीफे के दबाव को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि व बीजेपी नेता रंजीत बहादुर रंजीत बहादुर का भी दर्द छलका है। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों पर नगरपालिका के बजट से अपने विकास कार्य करवाने का आरोप लगाया है।
चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा है कि इस समय नगरपालिका 7 करोड़ के कर्ज में है। जबकि 14वीं वित्तीय का बजट भी आ चुका है। उससे अधिकारियों द्वारा अन्य विकास कार्य करवाए गए हैं। हालांकि उससे उन्हें कोई नाराजगी नहीं है। लेकिन उनके वार्डों का भी विकास होना चाहिए जिससे आने वाले चुनाव में मौजूदा सभासद फिर से जनता के बीच जा सके। इन्हीं विकास कार्य ना हो पाने के चलते सभासद नाराज हैं जिसके चलते बीजेपी नेता का दर्द छलका है और उन्होंने कहा है कि यदि सभासद इस्तीफा देने का चेयरमैन पर दबाव बना रहे हैं तो वह भी अपनी पत्नी से इस्तीफा दिला देंगे।
यह भी पढ़ें: Shri Krishna Janmashtami: मथुरा वृन्दावन में हाई सेक्योरिटी अलर्ट, Yogi भी करेंगे दर्शन, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा बॉर्डर सील

रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा है कि, जिले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दौरा होने वाला है। इस बार उनकी गाड़ी उस जगह नहीं रुकेगी जहां अधिकारी उन्हें ले जाना चाहते हैं। इस बार उनकी गाड़ी नगर पंचायत के उन वार्डों में ले जाएंगे जहां पर जलभराव है सड़कें टूटी पड़ी है और विकास कार्य नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि सरकार वह देखना बंद करें जो अधिकारी दिखाना चाहते हैं सरकार वह देखें जो जनता दिखाना चाहती।

Home / Barabanki / बाराबंकी में अधिकारियों के खिलाफ फूटा चेयरमैन का गुस्सा, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य को देंगे सामूहिक इस्तीफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.