scriptबाढ़ पीड़ितों से हुआ भद्दा मजाक, सीएम योगी की दी हुई राहत सामग्री निकली घटिया | Food given by CM Yogi to flood victims found rotten | Patrika News
बाराबंकी

बाढ़ पीड़ितों से हुआ भद्दा मजाक, सीएम योगी की दी हुई राहत सामग्री निकली घटिया

वाह रे सरकारी सिस्टम, राहत के नाम पर बाढ़ पीड़ितों के साथ भद्दा मजाक, अधिकारियों ने सीएम योगी के हाथों से ही बंटवा दिए सड़े आलू, लोगों का फूटा गुस्सा.

बाराबंकीAug 26, 2018 / 09:00 pm

Abhishek Gupta

Bad Items

Bad Items

बाराबंकी. बाढ़ पीड़ित एक ओर जहां प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर वह राहत सामग्री पाने में भी मात खा रहे हैं। दरअसल बाढ़ पीड़ितों में बांटी जाने वाली राहत सामग्री भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। राहत सामग्री की घटिया क्वालिटी और घटतौली की शिकायत लेकर ग्रामीण आए दिन हंगामा करते थे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की आंखें नहीं खुलीं और हद तो तब हो गई जब खुद सीएम योगी द्वारा पी़ड़ितों को बांटी गई राहत सामग्री सड़ी हुई एवं बेहद घटिया क्वालिटी की निकली।
सीएम योगी के हाथ से दी गई थी बाढ़ पीड़ितों को सामग्री-

जिले में घाघरा नदी में बाढ़ के कारण तराई इलाकों में कोहराम मच है और लोग अपने घरों से पलायन करने के लिए मजूबर हो गए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भी बाढ़ पीड़ितों के साथ गंदा मजाक किया है। शुक्रवार को आलाअधिकारियों ने सीएम योगी के हाथ से ही बाढ़ पीड़ितों को घटिया राहत सामग्री बंटवा दी। दरअसल सीएम योगी शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे थे। इसी दौरान वह बाराबंकी आए और उन्होंने बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री भी बांटी। लेकिन राहत सामग्री के अंदर जो सामान निकला उससे लोग हैरत में पड़ गए। राहत के रूप में मिला सामान जैसे आलू बिल्कुल सड़ चुका है और बदबू मार रहा है। बाकी सारा सामान बेहद घटिया क्वालिटी का निकला।
क्या अधिकारियो के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन-

लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि उनको मिली राहत सामग्री में काफी सामान गायब भी है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि प्रशासन ने सीएम और पीएम की फोटो लगाकर सीएम योगी के हाथों से राहत सामग्री तो बंटवा दी, लेकिन उसमें हुई धांधली पर क्या मुख्यमंत्री या अधिकारी कोई एक्शन लेंगे।
सीएम ने इन जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण-

आपको बता दें कि गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इनके अलावा यूपी के 22 जिले फिलहाल बाढ़ की चपेट में हैं। सीएम योगी ने शुक्रवार को बाराबंकी व लखीमपुर समेत कुछ अन्य जिलों में रुककर वहां बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना व हाथों-हाथ उन्हें राहत सामग्री उपलब्द कराई।

Home / Barabanki / बाढ़ पीड़ितों से हुआ भद्दा मजाक, सीएम योगी की दी हुई राहत सामग्री निकली घटिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो