scriptबेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई थी राज्यसभा सीट, 24 अगस्त को उपचुनाव | Rajya Sabha By Election on Beni Prasad Verma Seat | Patrika News

बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई थी राज्यसभा सीट, 24 अगस्त को उपचुनाव

locationबाराबंकीPublished: Jul 31, 2020 09:27:19 am

– 27 मार्च 2020 को हुआ था बेनी प्रसाद वर्मा का निधन

बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई थी राज्यसभा सीट, 24 अगस्त को उपचुनाव

बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई थी राज्यसभा सीट, 24 अगस्त को उपचुनाव

लखनऊ. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य रहे बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य सभा की खाली हुई पर 24 अगस्त को उपचुनाव होगा। आपको बता दें कि बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य थे, जिनका 27 मार्च 2020 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
24 अगस्त को होगा मतदान

आपको बता दें कि बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के दिनों के साथी थे और उनके बेहद करीबी भी थे। बेनी प्रसाद वर्मा का राज्य सभा का कार्यकाल जुलाई 2022 तक था। वहीं बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई सीट पर 13 अगस्त को नामांकन होगा। नामांकन वापस लेने की अवधि 17 अगस्त तक है। इसके बाद 24 अगस्त को मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया 26 अगस्त तक हर हाल में पूरी हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो