scriptकोरोना से जंग के बीच सुल्तान टेलर ने पेश की मिसाल, निःशुल्क मास्क बनाने की छेड़ी मुहिम, दस हाजर से भी ज्यादा लोगों को बांटे | Sultan Tailor distribute free mask in Barabanki | Patrika News
बाराबंकी

कोरोना से जंग के बीच सुल्तान टेलर ने पेश की मिसाल, निःशुल्क मास्क बनाने की छेड़ी मुहिम, दस हाजर से भी ज्यादा लोगों को बांटे

बाराबंकी जनपद के मसौली गांव के रहने वाले सुल्तान नाम के एक टेलर ने फेस मास्क की कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है और दिन रात मेहनत करके ये टेलर मास्क बना रहा है…

बाराबंकीApr 07, 2020 / 07:51 am

नितिन श्रीवास्तव

कोरोना से जंग के बीच सुल्तान टेलर ने पेश की मिसाल, निःशुल्क मास्क बनाने की छेड़ी मुहिम, दस हाजर से भी ज्यादा लोगों को बांटे

कोरोना से जंग के बीच सुल्तान टेलर ने पेश की मिसाल, निःशुल्क मास्क बनाने की छेड़ी मुहिम, दस हाजर से भी ज्यादा लोगों को बांटे

बाराबंकी. कोरोना वायरस को हराने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में तमाम लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आए हैं। ऐसे में बाराबंकी जनपद के मसौली गांव के रहने वाले सुल्तान नाम के एक टेलर ने फेस मास्क की कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है और दिन रात मेहनत करके ये टेलर मास्क बना रहा है। साथ ही लोगो में निशुल्क वितरित भी कर रहा है। सुल्तान टेलर ने लॉक डाउन के दौरान अपने घर में ही दिन रात मेहनत करके फेस मास्क बनाते हैं और लोगों को नि:शुल्क दजे भी रहे हैं। यह अब तक तकरीबन दस हजार से भी ज्यादा फेस मास्क अपने हाथों से बनाकर क्षेत्र के लोगो मे निशुल्क रूप से बाट चुके हैं और मास्क बनाने का काम लगातार जारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को भी सुल्तान टेलर ने फेस मास्क दिए हैं।
सुल्तान टेलर ने बताया कि जबसे लॉक डाउन घोषित होने के बाद से ही उन्होंने फेस मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया था। एक मास्क बनाने में तकरीबन पंद्रह रुपयों का खर्च आता है। इस खर्च को उनके मित्र सचिन वाल्मीकि देते हैं, जो कि मसौली ब्लॉक के सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष हैं। जिनकी बदौलत उन्हें हौसला मिलता है और लगातार दिन रात मेहनत करके फेस मास्क तैयार करते हैं। सुल्तान का कहना है कि जबतक कोरोना वायरस का प्रकोप चलेगा वह इसी तरफ जनसेवा में मास्क बनाकर लोगों में निशुल्क वितरित करते रहेंगे, ताकि कोई भी नागरिक इस भयानक महामारी से ग्रसित न हो।

Home / Barabanki / कोरोना से जंग के बीच सुल्तान टेलर ने पेश की मिसाल, निःशुल्क मास्क बनाने की छेड़ी मुहिम, दस हाजर से भी ज्यादा लोगों को बांटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो